ETV Bharat / state

बांसवाड़ा: मानगढ़ धाम में कॉलेज छात्र-छात्राओं के लिए संस्कृति महोत्सव का आयोजन...गोविंद गुरु के जीवन दर्शन से हुए अवगत

बांसवाड़ा. जिला मुख्यालय से करीब 75 किलोमीटर दूर गुजरात बॉर्डर स्थित मानगढ़ धाम पर कॉलेज के छात्र छात्राओं के लिए अनूठा कार्यक्रम आयोजित किया गया. गोविंद गुरु जनजाति विश्वविद्यालय द्वारा संबद्ध कॉलेजों के छात्र छात्राओं को गोविंद गुरु के जीवन दर्शन से अवगत कराने के लिए मानगढ़ धाम पर जनजातीय लोक संस्कृति महोत्सव रखा गया, जिसमें करीब ढाई हजार बच्चों ने भाग लेकर लोक संस्कृति की झलक भी पाई.

college students in Mangarh Dha, मानगढ़ धाम बांसवाड़ा
author img

By

Published : Aug 31, 2019, 11:17 PM IST

बांसवाड़ा. ऊंची-ऊंची पहाड़ियों से घिरे मानगढ़ धाम की प्राकृतिक छटा देखते ही बनती है. ऐसे स्थान पर विश्वविद्यालय के बच्चे जब पहुंचे तो प्राकृतिक सुंदरता देखकर आश्चर्यचकित रह गए क्योंकि अधिकांश विद्यार्थी गोविंद गुरु कि इस तपोस्थली पर कभी पहुंची नहीं पाए और केवल किताबों में ही उनके बारे में पढ़ रहे थे. गोविंद गुरु के भक्त उनके जीवन दर्शन पर आधारित भजन गाते नाचते पहुंचे जिनका अतिथियों द्वारा स्वागत किया गया. स्थानीय भाषा में भक्तों द्वारा भजनों के जरिए न केवल गोविंद गुरु के जीवन दर्शन से बच्चों को अवगत कराया बल्कि मावजी महाराज की गौरव गाथा से भी रूबरू कराया.

मानगढ़ धाम में कॉलेज छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित किया गया अनूठा कार्यक्रम
कार्यक्रम का आकर्षण पूर्व मंत्री और स्थानीय विधायक महेंद्र जीत सिंह मालवीय रहे जो खुद गोविंद गुरु और माव जी महाराज से संबंधित भजनों को न केवल गा रहे थे बल्कि भक्ति में इतने डूब गए की भक्तों के साथ खुद को थिरकने से भी नहीं रोक पाए. उन्होंने गोविंद गुरु के आजादी का आंदोलन चलाने के दौरान भुरेटिया भजन पर बच्चों का भी उन्हें खासा समर्थन मिला. यहां पर अपने संबोधन में बतौर मुख्य अतिथि मालवीय ने गोविंद गुरु के आजादी में योगदान से संबंधित तथ्यों को रखा तो विद्यार्थी ही नहीं अतिथि गण भी चकित रह गए. अपने संबोधन के दौरान उन्होंने बताया कि सरकार अत से लेकर 9 तक की स्केल के अलावा अब प्रशासनिक सेवा में भी टीएसपी रिजर्वेशन लेकर आ रही है और शीघ्र ही इसका निर्णय होने वाला है.विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर कैलाश सोडाणी भी मानगढ़ की प्राकृतिक छटा को देखकर अवाक रह गए. बतौर अध्यक्षता करते हुए उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम से निश्चित ही बच्चों को गोविंद गुरु के जीवन दर्शन को जानने का अवसर मिला है बल्कि नजदीक से लोक संस्कृति को देखने का मौका पाया है. जिला प्रमुख रेशम मालवीया ने विधायक द्वारा मानगढ़ धाम के विकास को लेकर कराए गए कामकाज को सबके सामने रखा. पूर्व विधायक रमेश पांड्या ने भी विचार रखे. उप वन संरक्षक सुगनाराम जाट ने विभाग द्वारा मानगढ़ धाम पर कराए जा रहे कामकाज को रखा. कार्यक्रम के दौरान गोविंद गुरु के प्रपत्र प्रताप गिरी महाराज का साफा पहनाकर अभिनंदन किया गया.

ये भी पढ़ें: बजरी माफिया और पुलिस मुठभेड़ मामलाः दोषी पुलिस कर्मियों पर हत्या का चलेगा केस...मृतकों के आश्रितों को मिलेगा 5-5 लाख

बांसवाड़ा के अलावा प्रतापगढ़ और डूंगरपुर जिले के 122 महाविद्यालयों से पहुंचे लगभग ढाई हजार विद्यार्थियों ने इस कार्यक्रम को काफी सार्थक बताया. बच्चों ने स्मारक स्थल पर पहुंचकर गोविंद गुरु की इतिहास को जाना वहीं धूणी के महत्व को भी समझा. सौरभ भावसार ने कहा कि गोविंद गुरु के अंग्रेजों से संघर्ष की दास्तां किताबों में ही पड़ी थी लेकिन यहां पहुंचकर हकीकत से भी रूबरू हो गए. गोविंद गुरु की स्मृति में स्मृति वन में अतिथियों द्वारा पौधारोपण किया गया. कार्यक्रम के संयोजक डॉ. अशोक काकोरिया ने बताया कि महोत्सव अपने उद्देश्य में काफी सफल रहा. तीनों ही जिलों से करीब ढाई हजार बच्चे कार्यक्रम में शामिल हुए.

बांसवाड़ा. ऊंची-ऊंची पहाड़ियों से घिरे मानगढ़ धाम की प्राकृतिक छटा देखते ही बनती है. ऐसे स्थान पर विश्वविद्यालय के बच्चे जब पहुंचे तो प्राकृतिक सुंदरता देखकर आश्चर्यचकित रह गए क्योंकि अधिकांश विद्यार्थी गोविंद गुरु कि इस तपोस्थली पर कभी पहुंची नहीं पाए और केवल किताबों में ही उनके बारे में पढ़ रहे थे. गोविंद गुरु के भक्त उनके जीवन दर्शन पर आधारित भजन गाते नाचते पहुंचे जिनका अतिथियों द्वारा स्वागत किया गया. स्थानीय भाषा में भक्तों द्वारा भजनों के जरिए न केवल गोविंद गुरु के जीवन दर्शन से बच्चों को अवगत कराया बल्कि मावजी महाराज की गौरव गाथा से भी रूबरू कराया.

मानगढ़ धाम में कॉलेज छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित किया गया अनूठा कार्यक्रम
कार्यक्रम का आकर्षण पूर्व मंत्री और स्थानीय विधायक महेंद्र जीत सिंह मालवीय रहे जो खुद गोविंद गुरु और माव जी महाराज से संबंधित भजनों को न केवल गा रहे थे बल्कि भक्ति में इतने डूब गए की भक्तों के साथ खुद को थिरकने से भी नहीं रोक पाए. उन्होंने गोविंद गुरु के आजादी का आंदोलन चलाने के दौरान भुरेटिया भजन पर बच्चों का भी उन्हें खासा समर्थन मिला. यहां पर अपने संबोधन में बतौर मुख्य अतिथि मालवीय ने गोविंद गुरु के आजादी में योगदान से संबंधित तथ्यों को रखा तो विद्यार्थी ही नहीं अतिथि गण भी चकित रह गए. अपने संबोधन के दौरान उन्होंने बताया कि सरकार अत से लेकर 9 तक की स्केल के अलावा अब प्रशासनिक सेवा में भी टीएसपी रिजर्वेशन लेकर आ रही है और शीघ्र ही इसका निर्णय होने वाला है.विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर कैलाश सोडाणी भी मानगढ़ की प्राकृतिक छटा को देखकर अवाक रह गए. बतौर अध्यक्षता करते हुए उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम से निश्चित ही बच्चों को गोविंद गुरु के जीवन दर्शन को जानने का अवसर मिला है बल्कि नजदीक से लोक संस्कृति को देखने का मौका पाया है. जिला प्रमुख रेशम मालवीया ने विधायक द्वारा मानगढ़ धाम के विकास को लेकर कराए गए कामकाज को सबके सामने रखा. पूर्व विधायक रमेश पांड्या ने भी विचार रखे. उप वन संरक्षक सुगनाराम जाट ने विभाग द्वारा मानगढ़ धाम पर कराए जा रहे कामकाज को रखा. कार्यक्रम के दौरान गोविंद गुरु के प्रपत्र प्रताप गिरी महाराज का साफा पहनाकर अभिनंदन किया गया.

ये भी पढ़ें: बजरी माफिया और पुलिस मुठभेड़ मामलाः दोषी पुलिस कर्मियों पर हत्या का चलेगा केस...मृतकों के आश्रितों को मिलेगा 5-5 लाख

बांसवाड़ा के अलावा प्रतापगढ़ और डूंगरपुर जिले के 122 महाविद्यालयों से पहुंचे लगभग ढाई हजार विद्यार्थियों ने इस कार्यक्रम को काफी सार्थक बताया. बच्चों ने स्मारक स्थल पर पहुंचकर गोविंद गुरु की इतिहास को जाना वहीं धूणी के महत्व को भी समझा. सौरभ भावसार ने कहा कि गोविंद गुरु के अंग्रेजों से संघर्ष की दास्तां किताबों में ही पड़ी थी लेकिन यहां पहुंचकर हकीकत से भी रूबरू हो गए. गोविंद गुरु की स्मृति में स्मृति वन में अतिथियों द्वारा पौधारोपण किया गया. कार्यक्रम के संयोजक डॉ. अशोक काकोरिया ने बताया कि महोत्सव अपने उद्देश्य में काफी सफल रहा. तीनों ही जिलों से करीब ढाई हजार बच्चे कार्यक्रम में शामिल हुए.

Intro:बांसवाड़ाl जिला मुख्यालय से करीब 75 किलोमीटर दूर गुजरात बॉर्डर स्थित मानगढ़ धाम पर आज कॉलेज के छात्र छात्राओं के लिए अनूठा कार्यक्रम आयोजित किया गयाl गोविंद गुरु जनजाति विश्वविद्यालय द्वारा संबद्ध कॉलेजों के छात्र छात्राओं को गोविंद गुरु के जीवन दर्शन से अवगत कराने के लिए मानगढ़ धाम पर जनजातीय लोक संस्कृति महोत्सव रखा गया जिसमें करीब ढाई हजार बच्चों ने भाग लेकर लोक संस्कृति की झलक भी पाईl


Body:ऊंची ऊंची पहाड़ियों से घिरे मानगढ़ धाम की प्राकृतिक छटा देखते ही बनती हैl ऐसे स्थान पर विश्वविद्यालय के बच्चे जब पहुंचे तो प्राकृतिक सुंदरता देखकर आश्चर्यचकित रह गए क्योंकि अधिकांश विद्यार्थी गोविंद गुरु कि इस तपोस्थली पर कभी पहुंची नहीं पाए और केवल किताबों में ही उनके बारे में पढ़ रहे थेl गोविंद गुरु के भक्त उनके जीवन दर्शन पर आधारित भजन गाते नाचते पहुंचे जिनका अतिथियों द्वारा स्वागत किया गयाl स्थानीय भाषा में भक्तों द्वारा भजनों के जरिए न केवल गोविंद गुरु के जीवन दर्शन से बच्चों को अवगत कराया बल्कि मावजी महाराज की गौरव गाथा से भी रूबरू करायाl

पूर्व मंत्री भजनों में डूबे

कार्यक्रम का आकर्षण पूर्व मंत्री और स्थानीय विधायक महेंद्र जीत सिंह मालवीय रहे जो खुद गोविंद गुरु और माव जी महाराज से संबंधित भजनों को न केवल गा रहे थे बल्कि भक्ति में इतने डूब गए की भक्तों के साथ खुद को थिरकने से भी नहीं रोक पाएl उन्होंने गोविंद गुरु के आजादी का आंदोलन चलाने के दौरान भुरेटिया .... भजन पर बच्चों का भी उन्हें खासा समर्थन मिला। यहां पर अपने संबोधन में बतौर मुख्य अतिथि मालवीय ने गोविंद गुरु के आजादी में योगदान से संबंधित तथ्यों को रखा तो विद्यार्थी ही नहीं अतिथि गण भी चकित रह गए। अपने संबोधन के दौरान उन्होंने बताया कि सरकार 1 से लेकर 9 तक की स्केल के अलावा अब प्रशासनिक सेवा में भी टीएसपी रिजर्वेशन लेकर आ रही है और शीघ्र ही इसका निर्णय होने वाला है।


Conclusion:कुलपति सोडाणी भी अवाक

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर कैलाश सोडाणी भी मानगढ़ की प्राकृतिक छटा को देखकर अवाक रह गए। बतौर अध्यक्षता करते हुए उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम से निश्चित ही बच्चों को गोविंद गुरु के जीवन दर्शन को जानने का अवसर मिला है बल्कि नजदीक से लोक संस्कृति को देखने का मौका पाया है। जिला प्रमुख रेशम मालवीया ने विधायक द्वारा मानगढ़ धाम के विकास को लेकर कराए गए कामकाज को सबके सामने रखा। पूर्व विधायक रमेश पांड्या ने भी विचार रखे। उप वन संरक्षक सुगनाराम जाट ने विभाग द्वारा मानगढ़ धाम पर कराए जा रहे कामकाज को रखा। कार्यक्रम के दौरान गोविंद गुरु के प्रपत्र प्रताप गिरी महाराज का साफा पहनाकर अभिनंदन किया गया।

अब तक किताबों मैं पढ़ा अब हकीकत भी जान गए

बांसवाड़ा के अलावा प्रतापगढ़ और डूंगरपुर जिले के 122 महाविद्यालयों से पहुंचे लगभग ढाई हजार विद्यार्थियों ने इस कार्यक्रम को काफी सार्थक बताया। बच्चों ने स्मारक स्थल पर पहुंचकर गोविंद गुरु की इतिहास को जाना वहीं धूणी के महत्व को भी समझा। सौरभ भावसार ने कहा कि गोविंद गुरु के अंग्रेजों से संघर्ष की दास्तां किताबों में ही पड़ी थी लेकिन आज यहां पहुंचकर हकीकत से भी रूबरू हो गए। छात्रा डायसी के अनुसार इस कार्यक्रम में जो हमें जानकारी मिली हकीकत में गोविंद गुरु और मानगढ़ धाम के बारे में गूगल और विकीपीडिया पर भी इतनी जानकारी नहीं मिल पाई। यहां का भ्रमण काफी सार्थक रहा। गोविंद गुरु की स्मृति में स्मृति वन में अतिथियों द्वारा पौधारोपण किया गया। कार्यक्रम के संयोजक डॉ अशोक काकोरिया ने बताया कि महोत्सव अपने उद्देश्य में काफी सफल रहा। तीनों ही जिलों से करीब ढाई हजार बच्चे कार्यक्रम में शामिल हुए।

बाइट.......1.. सौरभ भावसार छात्र
.......2... डायसी छात्रा
..........3.. डॉ अशोक काकोरिया कार्यक्रम संयोजक
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.