ETV Bharat / state

बांसवाड़ा: घाटोल में वन विभाग ने अतिक्रमणकारियों के खिलाफ की कार्रवाई

बांसवाड़ा के घाटोल में मंगलवार को वन विभाग की टीम की ओर से वन क्षेत्र में अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई. इसके बाद जेसीबी की मदद से वन भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया.

राजस्थान न्यूज, बांसवाड़ा न्यूज, banswara news, rajasthan news
जिले में JCB से वन भूमि को किया अतिक्रमण मुक्त
author img

By

Published : Oct 13, 2020, 3:15 PM IST

घाटोल(बांसवाड़ा). जिले के घाटोल वन विभाग की टीम ने रेंज घाटोल नाका अमर थुन के वन खंड जगमेर जोगीमाल में भोन की घाटी क्षेत्र में वन अधिकार के अलावा अतिरिक्त वन भूमि पर अतिक्रमण किया गया था. जिसे मंगलवार की सुबह उप वन संरक्षक हरिकिशन सारस्वत व सहायक वन संरक्षक अभिमन्यु सहारन के निर्देशन में अतिक्रमण मुक्त कराया गया.

जानकारी के मुताबिक अतिक्रमणकारी धूल, देव, वीर, रगजी निवासी लखेरिया ने तकरीबन 5 हेक्टर जमीन पर कब्जा कर रखा था. जिसे मंगलवार को हटाने की कार्रवाई की गई. साथ ही अतिक्रमण से मुक्त भूमि पर मृदा जल संरक्षण का कार्य व पौधारोपण का कार्य किया जाएगा. वहीं कार्रवाई में क्षेत्रीय अधिकारी के साथ वनपाल नाका अमरथुन के साथ वनपाल नाका घाटोल, भुगड़ा, खमेरा, देलवाड़ा, बुड्ढा बस्सी, कुंवानिया मय स्टाफ कार्रवाई में साथ रहे.

पढ़ें: भरतपुर: चिकित्साकर्मी की बाइक की डिक्की से 1.60 लाख रुपए से भरा थैला पार

बांसवाड़ा में कोरोना के 20 नए मामले...

लगभग 2 सप्ताह बाद कोरोना एक बार फिर सक्रिय होता दिखाई दे रहा है. शहर सहित जिले भर में 20 नए रोगी सामने आए हैं. इसके साथ ही संक्रमित लोगों का आंकड़ा 1800 के पार हो गया. जिले में दो और लोगों के मरने की भी सूचना है हालांकि चिकित्सा विभाग ने इसकी कोई पुष्टि नहीं की.

महात्मा गांधी चिकित्सालय स्थित कोरोना जांच लैब द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार नए संक्रमित में चार बांसवाड़ा शहर के हैं. वहीं 6 प्रतापपुर, 5 कुशलगढ़, दो तलवाड़ा के अलावा अन्य ग्रामीण क्षेत्र के लोग संक्रमण की चपेट में आए हैं.

घाटोल(बांसवाड़ा). जिले के घाटोल वन विभाग की टीम ने रेंज घाटोल नाका अमर थुन के वन खंड जगमेर जोगीमाल में भोन की घाटी क्षेत्र में वन अधिकार के अलावा अतिरिक्त वन भूमि पर अतिक्रमण किया गया था. जिसे मंगलवार की सुबह उप वन संरक्षक हरिकिशन सारस्वत व सहायक वन संरक्षक अभिमन्यु सहारन के निर्देशन में अतिक्रमण मुक्त कराया गया.

जानकारी के मुताबिक अतिक्रमणकारी धूल, देव, वीर, रगजी निवासी लखेरिया ने तकरीबन 5 हेक्टर जमीन पर कब्जा कर रखा था. जिसे मंगलवार को हटाने की कार्रवाई की गई. साथ ही अतिक्रमण से मुक्त भूमि पर मृदा जल संरक्षण का कार्य व पौधारोपण का कार्य किया जाएगा. वहीं कार्रवाई में क्षेत्रीय अधिकारी के साथ वनपाल नाका अमरथुन के साथ वनपाल नाका घाटोल, भुगड़ा, खमेरा, देलवाड़ा, बुड्ढा बस्सी, कुंवानिया मय स्टाफ कार्रवाई में साथ रहे.

पढ़ें: भरतपुर: चिकित्साकर्मी की बाइक की डिक्की से 1.60 लाख रुपए से भरा थैला पार

बांसवाड़ा में कोरोना के 20 नए मामले...

लगभग 2 सप्ताह बाद कोरोना एक बार फिर सक्रिय होता दिखाई दे रहा है. शहर सहित जिले भर में 20 नए रोगी सामने आए हैं. इसके साथ ही संक्रमित लोगों का आंकड़ा 1800 के पार हो गया. जिले में दो और लोगों के मरने की भी सूचना है हालांकि चिकित्सा विभाग ने इसकी कोई पुष्टि नहीं की.

महात्मा गांधी चिकित्सालय स्थित कोरोना जांच लैब द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार नए संक्रमित में चार बांसवाड़ा शहर के हैं. वहीं 6 प्रतापपुर, 5 कुशलगढ़, दो तलवाड़ा के अलावा अन्य ग्रामीण क्षेत्र के लोग संक्रमण की चपेट में आए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.