बांसवाड़ा. जिले में एसीबी ने कार्रवाई (ACB Action in Banswara) करते हुए डिप्टी जेलर और उसके दलाल को गिरफ्तार किया है. एसीबी की टीम ने आरोपी को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. वहीं, कार्रवाई के दौरान काफी देर तक हंगामा भी हुआ. आरोपियों ने रिश्वत की यह राशि जेल में बंद कैदी के साथ मारपीट नहीं करने की एवज में ली थी.
बांसवाड़ा एसीबी के एडिशनल एसपी माधव सिंह सोडा ने बताया कि बांसवाड़ा जिला जेल में कार्रवाई (ACB Action in Banswara) करते हुए डिप्टी जेलर और उनके दलाल को गिरफ्तार किया है. दोनों ने जेल में बंद कैदी के साथ मारपीट नहीं करने की एवज में 20 हजार रुपए की रिश्वत ली थी.
इस मामले में सिंधी कॉलोनी निवासी दलाल अजहर अहमद पुत्र जाहिद अहमद सिंधी को गिरफ्तार किया है. साथ ही डिप्टी जेलर प्रतापगढ़ के जवाहर नगर निवासी सैयद आमिर अली पुत्र सैयद महमूद अली को गिरफ्तार किया है. इस मामले में दोनों के घर और अन्य आवासों पर तलाशी ली जा रही है.
पढ़ें : ACB Action in Banswara: जांच सत्यापन कराने के लिए कांस्टेबल ने लिया घूस, गिरफ्तार
50 हजार रुपए रिश्वत राशि की मांग: एसीबी अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार डिप्टी जेलर ने पीड़ित महिला के परिजनों से मारपीट नहीं करने के एवज में 50 हजार रुपए की राशि की मांग की थी. इस मामले में सौदा 20 हजार रुपए में तय हुआ था, जिसे लेते हुए एसीबी ने गिरफ्तार किया है.
1 दिन पहले कांस्टेबल को किया था गिरफ्तार: बांसवाड़ा एसीबी टीम के इतिहास में पहली बार है जब 2 दिन में दो कार्रवाई (ACB Action in Banswara) को अंजाम दिया गया. आज टीम ने कार्रवाई करते हुए डिप्टी जेलर और उसके दलाल को गिरफ्तार किया है. वहीं, एक दिन पहले एसीबी की टीम ने कार्रवाई करते हुए कांस्टेबल को गिरफ्तार किया था.
पढ़ें : Theft Case In Banswara : किराना शॉप में 1 साल में पांचवीं बार चोरी, इस बार सीसीटीवी में कैद हुई घटना