बांसवाड़ा. जिले में दानपुर थाना क्षेत्र में एक 12वीं कक्षा की छात्रा ने (girl committed suicide in Banswara ) जहर खाकर आत्मतहत्या कर ली. छात्रा को मंगलवार शाम को महात्मा गांधी अस्पताल में गंभीर स्थिति में भर्ती कराया गया था , जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने मर्ग दर्ज कर किया है.
मृतिका की मां ने बताया कि उसकी बेटी मंगलवार को स्कूल में पढ़ने गई थी. स्कूल से लौटने के बाद वह मवेशी चराने के लिए जंगल चली गई. लौट कर आने के बाद उसकी अचानक तबीयत बिगड़ गई. उसे उल्टियां हो रही थी . ऐसे में वह आसपास के लोगों की मदद लेकर नाबालिग को महात्मा गांधी अस्पताल लेकर आई. जांच के दौरान चिकित्सकों ने बताया की नाबालिग ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया है. दानपुर थाने के एएसआई रंजीत सिंह ने बताया कि पूरा मामला संदिग्ध लग रहा (girl committed suicide in Banswara ) है. इसलिए मर्ग में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है.
पढ़ें. उदयपुर में दंपती ने खाया जहरीला पदार्थ, इलाज के दौरान महिला की मौत
नाबालिग के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. उन्होंने बताया कि नाबालिग के पिता मंदसौर रहते हैं, उन्हें भी बुलाया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति साफ हो सकेगी. पोस्टमार्टम कराने आए अन्य लोगों ने बताया कि नाबालिग पढ़ने में होशियार थी, और घर के कामों में भी वह अपनी मां का हाथ बटाती थी. पिता कमाने के लिए बाहर गया था, ऐसे में मां बेटी ही मवेशियों का काम करती थीं.