बांसवाड़ा. मध्य प्रदेश से आ रही माही और प्रतापगढ़ क्षेत्र की एराल नदी से पानी की भारी आवक के कारण माही बांध के 16 गेट खोल दिए गए. बता दें कि बांध का जलस्तर काफी ऊंचा पहुंच गया था. ऐसे में बांध के सभी 16 गेटों को छह-छह फीट तक खोल दिया गया. बांध से माही नदी में चार लाख से भी अधिक क्यूसेक पानी जोड़ा जा रहा है. इससे माही नदी पूरे उफान पर आ गई है. गणेश्वर के पास पानी पुलिया तक पहुंच गया है. इससे देर रात तक पुलिया पर आवागमन रोकने की आशंका भी जताई जा रही है. प्रतापगढ़ और दानपुर क्षेत्र में मूसलाधार बारिश के चलते एराल नदी के जरिए माही बाग में भारी मात्रा में पानी पहुंच रहा है.
वहीं बाजना बांध से भी पानी पहुंच रहा है. इसे देखते हुए बांध के सभी 16 गेट खोल दिए गए. दोपहर बाद दो गेट बंद कर दिए गए और 14 गेट चार-चार फीट खुले रखे गए. बांध का पानी माही नदी से होता हुआ बेणेश्वर धाम और वहां से गुजरात के कडाणा बांध होते हुए अरब की खाड़ी में पहुंच रहा है. माही नदी के उफान से बेणेश्वर धाम पुलिया तक पानी पहुंच गया है और सावधानी के तौर पर वहां पुलिस जाब्ता भी लगाया गया है.
पढ़ें-प्रदेश में 'जन संपर्क पोर्टल' लॉन्च...जनता को मिलेगा ये बड़ा फायदा
बताया जा रहा है कि इस पुलिया को आवागमन की दृष्टि से कभी भी बंद किया जा सकता है. उधर कनिष्ठ अभियंता माही मयूर पाटीदार ने बताया कि चार लाख से अधिक क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है. सुबह सभी 16 गेट छह-छह फीट खोल दिए गए थे. दोपहर बाद बांध के दो गेट बंद कर दिए गए और 14 गेट चार-चार फीट खुले रखे गए आपको बता दे कि माही बांध की भराव क्षमता 281.50 मीटर है. अब तक बांध के गेट कई बार खोले जा चुके हैं.