ETV Bharat / state

Firing in Alwar : भतीजे ने दिनदहाड़े चाचा को मारी गोली, इलाज के दौरान तोड़ा दम - Etv Bharat Rajasthan

बानसूर थाना क्षेत्र में भतीजे ने चाचा पर दिनदहाड़े फायरिंग कर दी (Man dies of Firing in Alwar) थी. मंगलवार देर रात उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Youth shot Uncle in ALwar
Youth shot Uncle in ALwar
author img

By

Published : Apr 12, 2023, 3:14 PM IST

बानसूर (अलवर). जिले के बानसूर थाना क्षेत्र में 8 अप्रैल की सुबह मंडी अलवर रोड पर दिनदहाड़े भतीजे ने चाचा पर फायरिंग कर दी थी. घायल को जयपुर में भर्ती कराया गया था, जहां मंगवार रात को इलाज दौरान उसकी मौत हो गई. बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

चाचा को पेट में मारी गोली : थाना अधिकारी हेमराज सिंह ने बताया कि प्रकाश यादव बानसूर कस्बे में एक तेल मिल पर काम करता था. 8 अप्रैल की सुबह भी प्रकाश तेल मिल के लिए घर से निकला था. यहां जैसे ही उसने अपनी बाइक खड़ी की, इसी दौरान भतीजे अजय यादव ने पीछे से उसपर दो फायर कर दिए. इनमें से एक गोली प्रकाश यादव के पेट में जा लगी.

पढ़ें. Dholpur Crime News: युवक को गोली मारकर जख्मी करने वाला निकला छोटा भाई, पुलिस ने किया गिरफ्तार

घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों ने आरोपी भतीजे को पकड़ लिया और जमकर मारपीट की. इसके बाद पुलिस को सूचित किया. साथ ही घायल प्रकाश यादव को भी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां से उसे जयपुर के मणिपाल अस्पताल रेफर कर दिया गया. मौके पर पहुंची पुलिस को आरोपी के पास से 2 अवैध हथियार और 4 जिंदा कारतूस मिले हैं. घायल आरोपी को भी इलाज के लिए पुलिस ने अस्पताल में भर्ती करवाया.

पुरानी रंजिश के चलते मारी थी गोली : थाना अधिकारी हेमराज सिंह ने बताया कि जमीन के विवाद को लेकर पुरानी रंजिश चली आ रही है, जिसके कारण आरोपी अजय यादव ने इस घटना को अंजाम दिया है. घायल प्रकाश यादव का जयपुर में तीन दिन इलाज चला. गोली लगने के कारण ऑपरेशन भी किया गया, लेकिन चिकित्सकों के अनुसार आंतों में इन्फेक्शन होने के कारण मंगलवार देरा रात उसकी मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

बानसूर (अलवर). जिले के बानसूर थाना क्षेत्र में 8 अप्रैल की सुबह मंडी अलवर रोड पर दिनदहाड़े भतीजे ने चाचा पर फायरिंग कर दी थी. घायल को जयपुर में भर्ती कराया गया था, जहां मंगवार रात को इलाज दौरान उसकी मौत हो गई. बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

चाचा को पेट में मारी गोली : थाना अधिकारी हेमराज सिंह ने बताया कि प्रकाश यादव बानसूर कस्बे में एक तेल मिल पर काम करता था. 8 अप्रैल की सुबह भी प्रकाश तेल मिल के लिए घर से निकला था. यहां जैसे ही उसने अपनी बाइक खड़ी की, इसी दौरान भतीजे अजय यादव ने पीछे से उसपर दो फायर कर दिए. इनमें से एक गोली प्रकाश यादव के पेट में जा लगी.

पढ़ें. Dholpur Crime News: युवक को गोली मारकर जख्मी करने वाला निकला छोटा भाई, पुलिस ने किया गिरफ्तार

घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों ने आरोपी भतीजे को पकड़ लिया और जमकर मारपीट की. इसके बाद पुलिस को सूचित किया. साथ ही घायल प्रकाश यादव को भी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां से उसे जयपुर के मणिपाल अस्पताल रेफर कर दिया गया. मौके पर पहुंची पुलिस को आरोपी के पास से 2 अवैध हथियार और 4 जिंदा कारतूस मिले हैं. घायल आरोपी को भी इलाज के लिए पुलिस ने अस्पताल में भर्ती करवाया.

पुरानी रंजिश के चलते मारी थी गोली : थाना अधिकारी हेमराज सिंह ने बताया कि जमीन के विवाद को लेकर पुरानी रंजिश चली आ रही है, जिसके कारण आरोपी अजय यादव ने इस घटना को अंजाम दिया है. घायल प्रकाश यादव का जयपुर में तीन दिन इलाज चला. गोली लगने के कारण ऑपरेशन भी किया गया, लेकिन चिकित्सकों के अनुसार आंतों में इन्फेक्शन होने के कारण मंगलवार देरा रात उसकी मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.