ETV Bharat / state

Alwar Murder Case : जमीन को लेकर छोटे भाई ने बड़े भाई की गोली मारकर हत्या की, मामला दर्ज - Rajasthan hindi news

अलवर जिले के नौगावा पुलिस थाना के तहत शेखपुर बास में खेत जुताई को लेकर विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई की गोली मारकर (Younger brother shot and killed elder brother) हत्या कर दी. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया था. रविवार को पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों की सौंप दिया है.

Younger brother shot and killed elder brother
हत्या की प्रतीकात्मक तस्वीर
author img

By

Published : Jun 19, 2022, 6:57 PM IST

Updated : Jun 20, 2022, 3:02 PM IST

अलवर. जिले के नौगावा पुलिस थाना के तहत शेखपुर बास में शनिवार खेत जुताई को लेकर हुए विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई को गोली मार दी (Younger brother shot and killed elder brother). जिसमें बडे़ भाई की मौके पर ही मौत हो गई थी. रविवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया हैं. रामगढ़ डीएसपी की ओर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई, जो आरोपी की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह दबिश दे रही है.

जमीनी विवाद में बड़े भाई और छोटे भाई के बीच झगड़ा: शेखपुर बास में सुखराम उर्फ सुगन और कुंवर सिंह गुर्जर पुत्रान रामधन के बीच जमीन विवाद को लेकर काफी समय से झगड़ा चल रहा था. शनिवार को दोपहर बाद जब बड़ा भाई 35 वर्षीय कुंवर सिंह पुत्र रामधन खेत जोतने गया तो छोटे भाई सुखराम ने खेत जोतने से मना किया. लेकिन बड़ा भाई अपना कब्जा बताते हुए उस पर जुताई कर रहा था. जैसे ही जुताई करने के बाद वह खेत से निकला तो छोटा भाई अपने हाथ में कट्टा लेकर आया और कुंवर सिंह पर गोली दाग दी. गोली उसके सीने में लगी. गोली लगने से कुंवर सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

डीएसपी कमल सिंह मीणा का बयान

पढ़ें:Kota Crime News : हाईवे पर मिला युवक का शव, परिजनों ने दर्ज कराई हत्या की रिपोर्ट

मृतक के साले में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया: सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर नोगांवा के राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया था. इस संबंध में पुलिस ने मृतक के साले की ओर से रिपोर्ट दर्ज कराई. जानकारी के अनुसार यह विवाद काफी समय से चल रहा था. घर में मृतक के पिता भी नहीं थे. मृतक का पोस्टमार्टम रामगढ़ सीएचसी में किया गया हैं. इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे.

जमीन बटवारे को लेकर विवाद: रामगढ़ डीएसपी कमल सिंह मीणा ने बताया कि शनिवार को नौगावा थाना इलाके में दो सगे भाइयों में सुबह के टाइम जमीन के बटवारे को लेकर विवाद हो गया था. बड़े भाई ने छोटे भाई को जमीन को बोने से मना किया था. उसी बात पर मौका मिलने पर छोटे भाई ने बड़े भाई की गोली मारकर हत्या कर दी. शनिवार देर रात मामले को लेकर मृतक के साले ने रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. शव को रात में मोर्चरी में रखवा दिया गया था. अभी रामगढ़ में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया. पोस्टमार्टम के बाद मृतक का शव परिजनों कों सौप दिया गया. उन्होंने बताया आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम बनाकर जगह-जगह दबिश दी जा रही हैं. जल्द ही आरोपी को पुलिस की ओर से गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

अलवर. जिले के नौगावा पुलिस थाना के तहत शेखपुर बास में शनिवार खेत जुताई को लेकर हुए विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई को गोली मार दी (Younger brother shot and killed elder brother). जिसमें बडे़ भाई की मौके पर ही मौत हो गई थी. रविवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया हैं. रामगढ़ डीएसपी की ओर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई, जो आरोपी की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह दबिश दे रही है.

जमीनी विवाद में बड़े भाई और छोटे भाई के बीच झगड़ा: शेखपुर बास में सुखराम उर्फ सुगन और कुंवर सिंह गुर्जर पुत्रान रामधन के बीच जमीन विवाद को लेकर काफी समय से झगड़ा चल रहा था. शनिवार को दोपहर बाद जब बड़ा भाई 35 वर्षीय कुंवर सिंह पुत्र रामधन खेत जोतने गया तो छोटे भाई सुखराम ने खेत जोतने से मना किया. लेकिन बड़ा भाई अपना कब्जा बताते हुए उस पर जुताई कर रहा था. जैसे ही जुताई करने के बाद वह खेत से निकला तो छोटा भाई अपने हाथ में कट्टा लेकर आया और कुंवर सिंह पर गोली दाग दी. गोली उसके सीने में लगी. गोली लगने से कुंवर सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

डीएसपी कमल सिंह मीणा का बयान

पढ़ें:Kota Crime News : हाईवे पर मिला युवक का शव, परिजनों ने दर्ज कराई हत्या की रिपोर्ट

मृतक के साले में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया: सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर नोगांवा के राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया था. इस संबंध में पुलिस ने मृतक के साले की ओर से रिपोर्ट दर्ज कराई. जानकारी के अनुसार यह विवाद काफी समय से चल रहा था. घर में मृतक के पिता भी नहीं थे. मृतक का पोस्टमार्टम रामगढ़ सीएचसी में किया गया हैं. इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे.

जमीन बटवारे को लेकर विवाद: रामगढ़ डीएसपी कमल सिंह मीणा ने बताया कि शनिवार को नौगावा थाना इलाके में दो सगे भाइयों में सुबह के टाइम जमीन के बटवारे को लेकर विवाद हो गया था. बड़े भाई ने छोटे भाई को जमीन को बोने से मना किया था. उसी बात पर मौका मिलने पर छोटे भाई ने बड़े भाई की गोली मारकर हत्या कर दी. शनिवार देर रात मामले को लेकर मृतक के साले ने रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. शव को रात में मोर्चरी में रखवा दिया गया था. अभी रामगढ़ में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया. पोस्टमार्टम के बाद मृतक का शव परिजनों कों सौप दिया गया. उन्होंने बताया आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम बनाकर जगह-जगह दबिश दी जा रही हैं. जल्द ही आरोपी को पुलिस की ओर से गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Last Updated : Jun 20, 2022, 3:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.