बहरोड़ (अलवर). उपखंड के गोकुलपुर गांव के संस्कार माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार को छात्र-छात्राओं के बीच निपटारा रूरल्स डेवलपमेंट एसोसिएशन के विशेषज्ञों द्वारा कक्षा 6 से 10 तक के बच्चों के बीच एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें विशेषज्ञों ने बच्चों को गुड टच और बैड टच विषय के बारे में बताया.
कार्यशाला में विशेषज्ञों ने बच्चों को गुड टच और बैड टच से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई. साथ ही बच्चों को हेल्थ और डाइजीन को लेकर जानकारी दी. जिसमें बताया कि वे कैसे अपने अंदर अच्छी आदतों का विकास कर सकते हैं और स्वच्छता क्यों आवश्यकता है.
ये पढे़ं: नवरात्रि : जयपुर में डांडिया तो बाड़मेर में गरबे की धूम
वहीं, छात्र-छात्राओं के एडोलसेंस के विषय पर बताता कि पढ़ने वाले बच्चों का विकास प्राय: तेजी से होता है. इस प्रकार के विकास को किस प्रकार समझ सकते हैं. साथ ही अपने आप को किस तरह से अनुशासित रख सकते हैं. साथ ही छात्र-छात्राओं के साथ एंगर विषय पर चर्चा की गई. जिसमें बताया गया कि बच्चों में बड़े होने के साथ क्रोध हावी होने लगता है. उन्होंने बताया कि कैसे वे ऐसी स्थिति से बच सकते हैं. साथ ही क्रोध आने की स्थिति में उन्हें क्या करना चाहिए.