बहरोड़ (अलवर). कोरोना की दूसरी लहर के बाद राज्य सरकार की ओर से वीकेंड कर्फ्यू लगाने के बाद अब क्षेत्र में रहने वाले मजदूरों को लॉकडाउन का डर सताने लगा है. ऐसे में मजदूर वर्ग अपने परिवार सहित अपना सामान बांधकर अपने घरों की ओर रवाना होना शुरू हो गए हैं. मजदूरों में डर है कि कहीं पिछली बार की तरह इस बार भी अगर लॉकडाउन लग गया तो उनके परिवार के लिए मुसीबत बन जाएगी. जिसके कारण अपना सामान बांधकर पैदल ही अपने घरों की और निकल चुके है.
जिसका नजारा रविवार को बहरोड़ क्षेत्र में देखने को मिला. कस्बे में रह रहें मजदूर अपने छोटे-छोटे बच्चों के साथ पैदल ही सामान सर पर लादकर निकल रहे है. बता दें, पिछले साल में कोरोना के बढ़ने के बाद केंद्र सरकार ने सम्पूर्ण देश में लॉकडाउन लगा दिया था. जिसके बाद लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी थी. लोग पैदल ही अपने घरों को निकल गए थे. इस दौरान बहुत से परिवारों के साथ अप्रिय घटना भी घठित हो गई थी.
पढ़ें- अस्पतालों में कोरोना के मरीज 15 फीसदी बढ़े, जीवन रक्षक इंजेक्शन खत्म
लोग भूखे प्यासे हजारों किलोमीटर पैदल सफर कर कई दिनों में अपने घर पहुंचे थे. जिसका डर आज भी मजदूरों को सता रहा है और दोबारा से लॉकडाउन नहीं लग जाए इस लिए अभी से अपने अपने घरों के लिए चल दिये है.