बहरोड़ (अलवर). शाहजंहापुर बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में रविवार को बहरोड़ की महिला कांग्रेस कार्यकर्ता समर्थन देने के लिए पहुंची. बड़ी संख्या में प्रदेश से महिला कांग्रेस से जुड़ी पदाधिकारी ओर कार्यकर्ता महिलाओं को बसों में बैठा कर आंदोलन स्थल तक लेकर गई. जहां किसानों के समर्थन में केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया.
महिला कांग्रेस पदाधिकारियों का कहना है कि केंद्र सरकार की ओर से बनाए गए कृषि कानूनों के विरोध में किसान लगातार आंदोलन कर पड़ाव देकर पड़े हुए हैं. इसके बावजूद केंद्र सरकार हठधर्मिता अपनाए हुए हैं और किसानों के साथ वार्ता नहीं कर रही है. जब तक तीनों कृषि कानूनों को वापस नहीं लिया जाएगा.
पढ़ें- सऊदी अरब सरकार ने हज के लिए जारी नहीं किए दिशा-निर्देश, राजस्थान से इस बार सबसे कम आवेदन
किसानों का आंदोलन जारी रहेगा. कांग्रेस पार्टी किसानों के समर्थन में है और किसानों को जो भी जरूरत होगी. कांग्रेस पार्टी मुहैया कराएगी और आंदोलन लगातार जारी रहेगा.