बानसूर (अलवर). जिले के बानसूर में कोरोना वायरस के संक्रमण तेजी से अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं. मंगलवार को भी यहां कोटपूतली के राजकीय बीडीएम अस्पताल में डिलीवरी कराने आई चतरपुरा गांव की एक महिला कोराना वायरस से संक्रमित मिली है.
6 जून को दिया था बच्चे को जन्म
पॉजिटिव मिली चतरपुरा गांव की महिला 5 जून को प्रसव कराने कोटपूतली के राजकीय बीडीएम हॉस्पिटल पहुंची थी. जहां, प्रसव पीड़ा होने पर 6 जून को महिला ने बच्चे को जन्म दिया. उसके अगले दिन 7 जून को प्रसूता महिला का कोरोना की जांच के लिए सैंपल लिया गया. अब 9 जून को आई रिपोर्ट में महिला कोरोना वायरस से संक्रमित मिली है. महिला के संक्रमित मिलने पर हॉस्पिटल में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं, चिकित्सा विभाग ने प्रसूता महिला को इलाज के लिए एंबुलेंस के जरिए निम्स हॉस्पिटल, जयपुर भेजा दिया है. यहां, अब तक कोराना वायरस से संक्रमित 14 लोगों की पुष्टि हो चुकी है.
प्रशासन बरत रहा है लापरवाही
अभी बानसूर के लोगों में कोरोना के प्रति कम कम होता जा रहा है. यहां लोग घर से बाहर निकलकर बाजार और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में अनायास घूमते नजर आ रहे हैं. जिसकी रोकथाम के लिए प्रशासन की तरफ से कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं. यहां के बाजारों में रोज घंटों जाम लगा रहता है, जिससे लोग न चाहते हुए भी एक दूसरे के संपर्क में आ रहे हैं. प्रशासन की इस अनदेखी के चलते लोगों को इसका खामियाजा भुगताना पड़ सकता है.
पढ़ेंः जोधपुर के बाबा जैक्सन ने जीता एक करोड़ का इनाम...हासिल किया No.1 डांसर का खिताब
बता दें कि, बानसूर में दिन प्रतिदिन कोरोना के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. सोमवार को भी यहां, दिल्ली में बारबर का काम करने वाले एक व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. ऐसे में बानसूर में कुल संक्रमितों की संख्या 14 पहुंच गई है.