बहरोड़ (अलवर). संदिग्ध अवस्था में महिला की मौत के बाद अंतिम संस्कार के लिए दबाव बनाने का मामला सामने आया है. परिजनों का आरोप है कि महिला के साथ पहले दुष्कर्म किया गया है और बाद में गला दबाकर उसकी हत्या की गई है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.
क्या है पूरा मामला
जयपुर में 18 नवंबर को एक शाहजहांपुर की एक महिला की मौत हो गई थी. जिसके बाद पड़ोस में रहने वाले एक शख्स ने महिला के पति को इसकी सूचना दी जो किसी काम से भिवाड़ी गया हुआ था और फिर महिला के शव को लेकर आरोपी शख्स गांव पहुंचा और परिजनों से आनन-फानन में अंतिम संस्कार करने का दवाब बनाने लगा. जिसके बाद परिजनों को शक हुआ और उन्होंने महिला के बच्चों से इसके बारे में पूछताछ.
पढ़ें: जालोर: अस्थाई बंदी गृह से भागे दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने 60 घंटों में दबोचा
मृतक महिला के परिजनों ने बताया कि बच्चों ने बताया है कि उनके पापा भिवाड़ी गए हुए थे, तभी पीछे से पड़ोस में रहने वाला शख्स घर पर आया और कहा कि उन्हें ट्यूशन वाला टीचर बुला रहा है और कुछ पैसे भी टॉफी वगैरह खाने के लिए दिए. जब बच्चे वापस घर पर आए तो आरोपी शख्स घर के बाहर खड़ा हुआ था और जब बच्चों ने घर में जाकर अपनी मम्मी को देखा तो वो संदिग्ध अवस्था में पड़ी हुई थी.
जिसके बाद आरोपी शख्स ने महिला के पति को कॉल किया और महिला की तबीयत खराब होने की बात बताई और महिला के शव को लेकर उसके गांव पहुंच गया. ससुराल पक्ष वालों का आरोप है कि उनकी लड़की के साथ पहले दुष्कर्म किया गया है और बाद में उसकी हत्या की गई है. परिजनों ने कहा कि आरोपी अंतिम संस्कार के लिए लगातार दवाब बना रहा था. जिसके चलते उन्हें शक हुआ और जब बच्चों से बात की गई तो उन्होंने सारी बात बताई.
महिला के परिजनों ने शाहजहांपुर थाने में पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में रखवाया और 19 नवंबर को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया. एएसआई हनुमान सिंह ने बताया कि महिला की संदिग्ध अवस्था में मौत की सूचना मिली थी. परिजनों का आरोप था कि उनकी लड़की के साथ दुष्कर्म करने के बाद हत्या की गई है. पूरे मामले की जांच की जा रही है.