अलवर. जिले के थानागाजी के डेरा गांव के कुएं में एक महिला का शव पड़ा हुआ मिला. शव की शिनाख्त हो चुकी है. हालांकि शव को लेकर परिजनों ने कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई है.
कुएं में शव मिलने की जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कुएं से बाहर निकाला और इसे सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. शव की पहचान हो चुकी है. परिजनों की तरफ से अभी तक पुलिस को कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है. डिप्टी एसपी व थानागाजी थाने के इंस्पेक्टर मौके पर पहुंचे. उन्होंने शव को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकलवाया. उसके बाद शव को सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया. पुलिस ने बताया कि मृतका का नाम प्रियंका पत्नी रामकिशन जोगी है. 28 साल की प्रियंका 4 दिनों से घर से लापता थी. इसकी गुमशुदगी की शिकायत पुलिस को दी गई.
पढ़ेंः कुएं में गिरा बच्चा, बचाने के लिए मां के साथ दो बच्चे भी कूदे, चारों की मौत
थानागाजी सीओ मनराज मीणा व थानाधिकारी राजेश मीणा मौके पर पहुंचे. थाना अधिकारी ने बताया कि अभी तक परिजनों द्वारा कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है. पुलिस ने कहा कि महिला के आत्महत्या करने के कारणों का पता नहीं लग पाया है. मामले में जांच पड़ताल की जा रही है. परिजन व रिश्तेदारों से पूछताछ की गई है. उनके बयान दर्ज किए गए हैं. पुलिस ने बताया कि मृतका के एक बेटी है. मृतका डिप्रेशन में रहती थी. उसका इलाज चल रहा था. चार दिन पहले जब वह गायब हुई, तो परिजनों ने गुमशुदी की सूचना पुलिस को दी.