ETV Bharat / state

अलवरः मुकेश अपहरण के मामले को लेकर ग्रामीणों ने किया रामगढ़ थाने का घेराव

अलवर के रामगढ़ थाना निवासी मुकेश जाटव के अपहरण मामले में सोमवार को गांव के सैकड़ों लोग रामगढ़ थाने का घेराव कर दिया. घेराव की सूचना पर पूर्व विधायक जुबेर खान, डीएसपी और उद्योग नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंच ग्रामीणों को 2 दिन में मामले के खुलासा करने का आश्वासन दिया. वहीं, ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि 2 दिन में मुकेश का सुराग नहीं मिला तो पूरा गांव रामगढ़ थाने का घेराव करेंगे.

मुकेश अपहरण मामला, रामगढ़ थाने का घेराव, Mukesh kidnapping case
author img

By

Published : Oct 28, 2019, 10:41 PM IST

रामगढ़ (अलवर). जिले के रामगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र के दोहली गांव निवासी मुकेश जाटव के अपहरण के मामले ने तूल पकड़ लिया है. मामले को लेकर गांव के सैकड़ों लोग सोमवार को रामगढ़ थाना पहुंचे और धरना शुरू कर दिया. वहीं, थाने पर धरना देने की सूचना के बाद उद्योग नगर थाना पुलिस और डीएसपी मौके पर पहुंचे. इसके बाद रामगढ़ के पूर्व विधायक जुबेर खान भी पहुंचे और 2 दिन के अंदर मामला का खुलासा होने का आश्वासन दिया, जिसके बाद ग्रामीणों ने धरना स्थगित कर दिया.

ग्रामीणों ने किया रामगढ़ थाने का घेराव

गौरतलब है कि 22 अक्टूबर को दोहली गांव निवासी मुकेश जाटव का अपहरण हो गया था और यह अपहरण किसी विवाद के चलते पड़ोसी गांव के काला का बास के युवक ने किया था. वहीं, इसकी शिकायत भी रामगढ़ थाने में दर्ज कराई थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. उधर, अब तक कार्रवाई नहीं होने के बाद ग्रामीणों ने थाने का घेराव किया और धरना शुरू कर दी.

पढे़ं- सीकर में कार चालक ने दो बाइक सवार 5 लोगों को मारी टक्कर, 3 की हालत गंभीर

वहीं, मुकेश जाटव के परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लिया फिर उन्हें छोड़ दिया. परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि पुलिस अभी तक सीसीटीवी कैमरे भी नहीं खंगाले हैं. वहीं, ग्रामीणों ने थाना प्रभारी पर आरोपियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया. पीड़ित बृज लाल और ग्रामीणों ने कहा कि पुलिस आरोपी नरेश से पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया है.

बता दें कि धरने की सूचना मिलने पर पूर्व विधायक जुबेर खान मौके पर पहुंचे. जुबेर खान ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि टेलीफोन की रिकॉर्ड कॉल के आधार पर और सीसीटीवी कैमरा देखने के बाद 2 दिन में इस मामले में खुलासा हो जाएगा. वहीं, पूर्व विधायक के आश्वासन के बाद ही ग्रामीण माने और अपना धरना समाप्त किया. ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि 2 दिन में मुकेश का सुराग नहीं मिला तो पूरा गांव रामगढ़ थाने का घेराव करेंगे.

मामले को लेकर रामगढ़ के थाना अधिकारी भरत लाल महर ने बताया कि मामले में जिन संदिग्ध लोगों के नाम आए थे उनसे पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि अलवर और रामगढ़ के बीच के सभी सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. महर ने बताया कि पुलिस मामले में 3 टीमों का गठन कर दी है और मुकेश की गहनता से तलाश कर रही है.

रामगढ़ (अलवर). जिले के रामगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र के दोहली गांव निवासी मुकेश जाटव के अपहरण के मामले ने तूल पकड़ लिया है. मामले को लेकर गांव के सैकड़ों लोग सोमवार को रामगढ़ थाना पहुंचे और धरना शुरू कर दिया. वहीं, थाने पर धरना देने की सूचना के बाद उद्योग नगर थाना पुलिस और डीएसपी मौके पर पहुंचे. इसके बाद रामगढ़ के पूर्व विधायक जुबेर खान भी पहुंचे और 2 दिन के अंदर मामला का खुलासा होने का आश्वासन दिया, जिसके बाद ग्रामीणों ने धरना स्थगित कर दिया.

ग्रामीणों ने किया रामगढ़ थाने का घेराव

गौरतलब है कि 22 अक्टूबर को दोहली गांव निवासी मुकेश जाटव का अपहरण हो गया था और यह अपहरण किसी विवाद के चलते पड़ोसी गांव के काला का बास के युवक ने किया था. वहीं, इसकी शिकायत भी रामगढ़ थाने में दर्ज कराई थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. उधर, अब तक कार्रवाई नहीं होने के बाद ग्रामीणों ने थाने का घेराव किया और धरना शुरू कर दी.

पढे़ं- सीकर में कार चालक ने दो बाइक सवार 5 लोगों को मारी टक्कर, 3 की हालत गंभीर

वहीं, मुकेश जाटव के परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लिया फिर उन्हें छोड़ दिया. परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि पुलिस अभी तक सीसीटीवी कैमरे भी नहीं खंगाले हैं. वहीं, ग्रामीणों ने थाना प्रभारी पर आरोपियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया. पीड़ित बृज लाल और ग्रामीणों ने कहा कि पुलिस आरोपी नरेश से पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया है.

बता दें कि धरने की सूचना मिलने पर पूर्व विधायक जुबेर खान मौके पर पहुंचे. जुबेर खान ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि टेलीफोन की रिकॉर्ड कॉल के आधार पर और सीसीटीवी कैमरा देखने के बाद 2 दिन में इस मामले में खुलासा हो जाएगा. वहीं, पूर्व विधायक के आश्वासन के बाद ही ग्रामीण माने और अपना धरना समाप्त किया. ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि 2 दिन में मुकेश का सुराग नहीं मिला तो पूरा गांव रामगढ़ थाने का घेराव करेंगे.

मामले को लेकर रामगढ़ के थाना अधिकारी भरत लाल महर ने बताया कि मामले में जिन संदिग्ध लोगों के नाम आए थे उनसे पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि अलवर और रामगढ़ के बीच के सभी सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. महर ने बताया कि पुलिस मामले में 3 टीमों का गठन कर दी है और मुकेश की गहनता से तलाश कर रही है.

Intro:रामगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र के दोहली गांव निवासी मुकेश जाटव के अपहरण के मामले ने तूल पकड़ लिया है। आज गांव के सैकड़ों लोग थाना रामगढ़ पहुंचे और धरना शुरू कर दिया। थाने पर धरना देने की सूचना के बाद उद्योग नगर थाना पुलिस और डीएसपी भी मौके पर पहुंचे। Body:इसके बाद रामगढ़ के पूर्व विधायक जुबेर खान भी पहुंचे और 2 दिन का आश्वासन दिया गया है। इस आश्वासन के बाद उन्होंने धरना स्थिगत कर दिया। 7 दिन पहले दोहली गांव निवासी मुकेश जाटव का अपहरण हो गया था और यह अपहरण किसी विवाद के चलते पड़ोसी गांव के काला का बास के युवक द्वारा किया था। तभी से मुकेश जाटव गायब था। इसकी शिकायत भी रामगढ़ थाने में दर्ज कराई थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई थक हार कर ग्रामीण आज इकट्ठे हुए और थाने का घेराव किया और धरना शुरू कर दी। धरना शुरू करने के साथ ही पुलिस के हाथ पैर फूल गए और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। मुकेश जाटव के परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लिया फिर उन्हें छोड़ दिया और यहां सबसे बड़ी गंभीर बात यह रही कि पुलिस ने अभी तक सीसीटीवी कैमरे भी नहीं खंगाले जिससे इस बात का पता चल सके की आखिर अपहरण किस तरीके से हुआ है ।ग्रामीणों ने थाना प्रभारी पर आरोपियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया। पुलिस अधिकारी आश्वासन देते रहे नहीं ग्रामीणों ने नहीं माना। आज दोपहर बाद पूर्व विधायक जुबेर खान मौके पर पहुंचे और उन्होंने आश्वासन दिया कि टेलीफोन की रिकॉर्ड कॉल के आधार पर और सीसीटीवी कैमरा देखने के बाद 2 दिन में इस मामले में खुलासा हो जाएगा। पूर्व विधायक के आश्वासन के बाद ही ग्रामीण माने और उन्होंने आश्वासन 2 दिन का आश्वासन दिया और अपना धरना समाप्त किया।यहाँ उल्लेखनीय है कि रामगढ़ के पडौसी गांव के युवक से विवाद के बाद विगत मंगलवार की रात मुकेश जाटव निवास दोहली संदिग्ध स्थिति में गायब हो गया।युवक की बाइक जिस पर वह अपनी बहन को छोड़ने अलवर के सूर्य नगर गया था। वह बाइक लावारिस हालत में रामगढ़ कस्बा बस स्टैंड पर मिली। इससे पहले गायब हुए युवक मुकेश ने अपने भाई को मोबाइल पर सूचना दी कि वह इस समय रामगढ़ में है। और उसका पडौसी गांव काला कोठी यादव नगर निवासी नरेश से झगड़ा हो गया है। मंगलवार रात 8:30 बजे फोन पर बताया गया कि उसे बचा सको तो बचा लो।यह लोग मेरा जबरदस्ती अपहरण कर ले जा रहे हैं। बृजलाल ने रामगढ़ थाने में अपहरण का मामला दर्ज कराया था। वारदात के बाद सात दिन बाद भी पुलिस की निष्क्रियता से खफा दोहली व आसपास के गांवो के सैकड़ों ग्रामीण गुरुवार सुबह पीड़ित को साथ लेकर रामगढ़ थाना पहुंचे थे। सीओ साउथ दीपक कुमार शर्मा ने जिम्मेदार ग्रामीणों से कहा कि मुकेश की जयपुर में होने की लोकेशन मिली थी।गा।Conclusion:पीड़ित बृज लाल व ग्रामीणों ने आरोप लगाया था कि पुलिस आरोपी नरेश से पूछताछ के बाद छोड़ दिया ।वहीं लोकेशन मिलने के बावजूद पुलिस थाने से हिली तक नहीं । पुलिस थाना पहुंचे ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि दो दिन में मुकेश का सुराग नहीं लगाया तो पूरा गांव रामगढ़ थाने का घेराव करे।

(1)बाईट:-----भरत लाल महर(रामगढ़ थाना अधिकारी)
(2)बाईट:-----रामजीवन(एडवोकेट)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.