ETV Bharat / state

अलवर: ग्रामीणों द्वारा पीटा गया युवक निकला बदमाश, एटीएम कार्ड बदलकर हुआ था फरार

अलवर में मॉब लिंचिंग की घटना में भीड़ ने जिस युवक को पीटा था पुलिस की जांच पड़ताल में वह एक बदमाश निकला है. पुलिस ने बताया किअलवर के रामगढ़ कस्बे में एटीएम कार्ड बदल कर भाग रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया था, जबकि उसके दो साथी भागने में सफल रहे. उनमें से एक को लोगों ने पकड़कर पीट दिया. जिसका इलाज राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में चल रहा है.

mob lynching incident in alwar , अलवर न्यूज
author img

By

Published : Sep 1, 2019, 4:37 AM IST

अलवर. जिले में मॉब लिंचिंग की घटनाएं आए दिन बढ़ती जा रही है. कुछ ऐसी ही घटना रामगढ़ कस्बे में हुई. जहां एक युवक को ग्रामीणों ने पकड़ कर पीट दिया. लेकिन बाद में पुलिस जांच में पता चला कि वह युवक एक बदमाश था.

ग्रामीणों द्वारा पीटा गया युवक निकला बदमाश

वहीं पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख ने बताया कि शनिवार को 4 व्यक्ति दोपहर 2 बजे रामगढ़ स्थित एक एटीएम से एटीएम कार्ड बदलकर फरार हुए थे. सभी आरोपी गाड़ी में सवार थे. इनमें से दो व्यक्ति उतरे उन्होंने एटीएम में मौजूद एक व्यक्ति का कार्ड बदल लिया. जबकि उस व्यक्ति को इसकी भनक तक नहीं लगी. कार्ड मालिक को जैसे ही इसका पता चला तो उसने इन बदमाशों का पीछा किया.

पढ़ें- अलवर में बच्चा चोर समझ युवक की ग्रामीणों ने की पिटाई

चारों बदमाश एक गाड़ी में बैठकर फरार हो गए. उनमें से दो व्यक्ति कुछ दूरी पर उतर गए. शोर मचाने पर ग्रामीणों ने उनको घेर लिया और उनमें से एक अशफाक नाम के व्यक्ति को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. जबकि दो अन्य व्यक्ति जुनेद और हाकिम गाड़ी लेकर बहादरपुर चिकानी रोड पर चले गए. जहां किधर गांव में ग्रामीणों की ओर से उनकी गाड़ी को रोकने का प्रयास किया गया. जिसमें उनकी गाड़ी पलट गई.

गाड़ी में जो दो व्यक्ति बैठे थे वह जुनैद और हाकिम थे. जिसमें हाकिम पुत्र हामिद, निवासी जींद हरियाणा मेवात के साथ लोगों ने मारपीट कर दी. इस घटना में घायल को पुलिस ने अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया.

पढ़ें- अलवर में कांग्रेस पर जमकर बरसे राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा

पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया घायल युवक खतरे से बाहर है. हाकिम के पर्चा बयान कर प्रकरण की जांच पड़ताल की जा रही है. वहीं इस मामले में उपाधीक्षक शफात खान ने कहा कि मामले में दो मुकदमे दर्ज होंगे. इसके खिलाफ हरियाणा में भी कई मामले दर्ज हैं. वहां से रिकॉर्ड मंगवाया जा रहा है. घायल आरोपी को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद गिरफ्तार किया जाएगा.

अलवर. जिले में मॉब लिंचिंग की घटनाएं आए दिन बढ़ती जा रही है. कुछ ऐसी ही घटना रामगढ़ कस्बे में हुई. जहां एक युवक को ग्रामीणों ने पकड़ कर पीट दिया. लेकिन बाद में पुलिस जांच में पता चला कि वह युवक एक बदमाश था.

ग्रामीणों द्वारा पीटा गया युवक निकला बदमाश

वहीं पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख ने बताया कि शनिवार को 4 व्यक्ति दोपहर 2 बजे रामगढ़ स्थित एक एटीएम से एटीएम कार्ड बदलकर फरार हुए थे. सभी आरोपी गाड़ी में सवार थे. इनमें से दो व्यक्ति उतरे उन्होंने एटीएम में मौजूद एक व्यक्ति का कार्ड बदल लिया. जबकि उस व्यक्ति को इसकी भनक तक नहीं लगी. कार्ड मालिक को जैसे ही इसका पता चला तो उसने इन बदमाशों का पीछा किया.

पढ़ें- अलवर में बच्चा चोर समझ युवक की ग्रामीणों ने की पिटाई

चारों बदमाश एक गाड़ी में बैठकर फरार हो गए. उनमें से दो व्यक्ति कुछ दूरी पर उतर गए. शोर मचाने पर ग्रामीणों ने उनको घेर लिया और उनमें से एक अशफाक नाम के व्यक्ति को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. जबकि दो अन्य व्यक्ति जुनेद और हाकिम गाड़ी लेकर बहादरपुर चिकानी रोड पर चले गए. जहां किधर गांव में ग्रामीणों की ओर से उनकी गाड़ी को रोकने का प्रयास किया गया. जिसमें उनकी गाड़ी पलट गई.

गाड़ी में जो दो व्यक्ति बैठे थे वह जुनैद और हाकिम थे. जिसमें हाकिम पुत्र हामिद, निवासी जींद हरियाणा मेवात के साथ लोगों ने मारपीट कर दी. इस घटना में घायल को पुलिस ने अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया.

पढ़ें- अलवर में कांग्रेस पर जमकर बरसे राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा

पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया घायल युवक खतरे से बाहर है. हाकिम के पर्चा बयान कर प्रकरण की जांच पड़ताल की जा रही है. वहीं इस मामले में उपाधीक्षक शफात खान ने कहा कि मामले में दो मुकदमे दर्ज होंगे. इसके खिलाफ हरियाणा में भी कई मामले दर्ज हैं. वहां से रिकॉर्ड मंगवाया जा रहा है. घायल आरोपी को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद गिरफ्तार किया जाएगा.

Intro:अलवर।
मॉब लिंचिंग की घटना में भीड़ ने जिस युवक को पीटा था पुलिस की जांच पड़ताल में वो एक बदमाश निकला है। पुलिस ने बताया कि अलवर के रामगढ़ कस्बे में एक एटीएम कार्ड बदल कर भाग रहे एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जबकि दो भागने में सफल रहे। उनमें से एक को लोगों ने पकड़कर पीट दिया। जिसका इलाज राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में चल रहा है।


Body:पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख ने बताया कि शनिवार को 4 व्यक्ति दोपहर 2 बजे रामगढ़ स्थित एक एटीएम में एटीएम कार्ड बदलकर फरार हुए थे। सभी आरोपी गाड़ी में सवार थे। इनमें से दो व्यक्ति उतरे उन्होंने एटीएम में मौजूद एक व्यक्ति का कार्ड बदल लिया। जबकि उस व्यक्ति को इसकी भनक तक नहीं लगी। कार्ड मालिक को जैसे ही इसका पता चला उन्होंने इन बदमाशों का पीछा किया।

चारों बदमाश एक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी में बैठकर फरार हो गए। उनमें से दो व्यक्ति कुछ दूरी पर उतर गए। शोर मचाने पर ग्रामीणों ने उनको घेर लिया व उनमें से एक अशफाक नाम के व्यक्ति को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। जबकि दो अन्य व्यक्ति जुनेद व हाकिम गाड़ी लेकर बहादरपुर चिकानी रोड पर चले गए। जहां किधर गांव में ग्रामीणों द्वारा गाड़ी को रोकने का प्रयास किया। जिसमें उनकी गाड़ी पलट गई।

गाड़ी में बैठे जुनैद व हाकिम थे। इससे हाकिम पुत्र हामिद में निवासी जींद हरियाणा मेवात के साथ लोगों ने मारपीट कर दी। इस घटना में घायल को पुलिस ने अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया है।


Conclusion:इस मामले में पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया घायल युवक खतरे से बाहर है। हाकिम के पर्चा बयान कर प्रकरण की जांच पड़ताल की जा रही है। इस मामले में उपाधीक्षक शफात खान ने कहा कि इस मामले में दो मुकदमे दर्ज होंगे। इसके खिलाफ हरियाणा में भी कई मामले दर्ज हैं। वहां से रिकॉर्ड मंगवाया जा रहा है। घायल आरोपी को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद गिरफ्तार किया जाएगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.