अलवर. मंत्री व विधायक अपने बच्चे, परिवार के सदस्य और रिश्तेदारों के चलते आए दिन विवादों में रहते हैं. इस बार कैबिनेट मंत्री टीकाराम जूली अपने भतीजे के चलते विवादों में आ गए हैं. रोहित जूली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इसमें मंत्री का भतीजा गनमैन के साथ टशन मारता हुआ नजर आ रहा है. होटल में कार्यक्रम के दौरान मंत्री की गाड़ी से उतर कर तीन-चार गनमैन के साथ होटल में अंदर जाता हुआ वीडियो में दिख रहा है.
इस मामले में सांसद बालक नाथ ने कहा कि यह सत्ता का दुरुपयोग हो रहा है, क्योंकि यह लोग शुरू से ही सत्ता का दुरुपयोग करते आ रहे हैं और जिस तरह से धन अर्जित किया है. उन्होंने कहा कि राजनीति के अंदर सेवा का सबसे बड़ा धर्म होता है और सेवा करने की नीति है, लेकिन इन लोगों ने सत्ता का दुरुपयोग करते हुए और अपने पद-प्रतिष्ठा का दुरुपयोग करते हुए अपना धन बनाने का कार्य किया है.
अगर इनका इतिहास देखा जाए तो पहले क्या थे और अब क्या हैं. ऐसे ही उन्होंने जनता के पैसों को लूटा है. यह कोई राजनीतिक व्यक्ति नहीं है. अब यह प्रॉपर्टी डीलर बन चुके हैं. अब प्रॉपर्टी डीलर का ही काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह प्रॉपर्टी डीलर सरगना है. राजनीतिक व्यक्ति प्रॉपर्टी डीलर के सरगना बन चुके हैं। अब यह जनता के लिए नहीं है। इसलिए जनता इनको आने वाले चुनाव में सबक सिखाएगी.