बहरोड़ (अलवर). कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर सरकार ने सख्ती दिखाते हुए इमरजेंसी सेवाओं के साथ-साथ शराब ठेकों का समय सुबह 6 बजे से 11 बजे तक कर दिया है. लेकिन शराब ठेकेदार उसके बाद भी अवैध तरीके से शराब बेच रहे हैं, जिसको लेकर मंगलवार को नीमराणा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए माजरी गांव से अवैध रूप से बहरोड़ से महतावास पिकअप में ले जाई जा रही 291 पेटी देशी शराब जब्त कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
थानाधिकारी कैलाश चन्द्र यादव ने बताया, पुलिस को सूचना मिली कि बहरोड़ से एक हरियाणा टेम्परेरी नंबर की पिकअप में अवैध रूप से शराब भरकर माजरी की तरफ जा रही है. इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए माजरी से एक पिकअप को पकड़कर उससे करीब आठ लाख रुपए की 291 पेटी देशी शराब जब्त की है. पुलिस ने अवैध रूप से शराब ले जा रहे महतावास शराब ठेके के सेल्समैन गिगलाना निवासी प्रवीण पुत्र बजरंग सिंह और अदिण्ड मांडण निवासी नवीन कुमार पुत्र करतार सिंह को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें: नीमराणा पुलिस ने देर रात शराब बेच रहे 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार, महामारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज
इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते माजरी से एक पिकअप को पकड़कर उससे करीब आठ लाख रुपए की 291 पेटी देशी शराब जब्त की है. वहीं पुलिस ने अवैध रूप से शराब ले जा रहे महतावास शराब ठेके के सेल्समैन गिगलाना निवासी प्रवीण पुत्र बजरंग सिंह और अदिण्ड मांडण निवासी नवीन कुमार पुत्र करतार सिंह को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.