भिवाड़ी (अलवर). जिले के भिवाड़ी में पिछले 24 घंटे में हुई मारपीट की 2 घटनाओं ने अब पूरी तरह से निकाय चुनाव को बदल दिया है. बता दें कि अब यह घटनाएं सियासी रूप लेकर के चुनाव में मुद्दा बनती हुई दिखाई दे रही है. इस घटना में अब नेता आमने-सामने हो गए हैं.
पीड़ितों का हाल जानने पहुंचे तिजारा के विधायक संदीप यादव ने असामाजिक तत्वों का हवाला देते हुए घटना में आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया और जल्द न्याय मिलने की बात कही. वहीं, घटना को लेकर भिवाड़ी सभापति संदीप दायमा ने घटना की निंदा करते हुए मामले को निराशा पूर्ण बताया. संदीप दायमा ने कहा कि कुछ लोग चुनाव में बाधा बनना चाहते हैं और आपसी सौहार्द को बिगाड़ कर चुनाव जीतने की मंशा में हैं. उन्होंने कहा कि मुझे स्थानीय पुलिस प्रशासन पर पूरा भरोसा है.
गौरतलब है कि गत 24 घंटे में 2 मारपीट की घटनाएं सामने आई है, जिसमें लाठी-डंडों और हथियारों से मारपीट करते हुए अज्ञात लोगों की ओर से 3 लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया. बता दें कि पहली घटना एक निजी कॉलोनी के सामने की है जिसमें एक निजी कार कंपनी की एजेंसी में कार्यरत 2 प्रबंधक आपस में बात कर रहे थे कि कुछ लोग वहां आए और मारपीट शुरू कर दी. मामले में वेदप्रकाश उर्फ ढोला के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज है. वहीं, घायलों का उपचार जारी है.
बता दें कि दूसरी घटना एक निजी मॉल में गुरुवार सुबह हुई. जानकारी के अनुसार घटना में 2 लोग मुंह बांधकर मॉल के अंदर घुसे और घटना के बाद जाते हुए दिखाई दे रहे हैं. वहीं, मॉल में मारपीट की घटना में एक जिम ट्रेनर गंभीर रूप से घायल हुए हैं. जिसका उपचार एक निजी अस्पताल में चल रहा है. उधर, जिले की फूलबाग थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है. बता दें कि अब यह मामला राजनीतिक गलियारों में पहुंच गया है जिस पर नेता आमने-सामने हो गए हैं.