अलवर. जिले में जाट समाज के वोटों की कीमत बहुत अहम है. जिले में जाट समाज लंबे समय से कांग्रेस से नाराज चल रहे है. पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह शुक्रवार को जिले के दौरे पर थे. इन्होंने यहां समाज के लोगों के साथ बैठक ली और उन्हें मनाने की कोशिश की.
जाट समाज की नाराजगी से कांग्रेस को नुकसान हो सकता है. ऐसे में यह कांग्रेस के लिए चिंता का विषय था. लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के लिए जाट समाज का वोट खास अहमियत रखता है. जाट समाज के लोगों को मनाने के लिए कांग्रेस सरकार में पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह आए और उन्होंने समाज की हर संभव मदद करने का आश्वासन दिलाया. उन्होंने कहां की जितेंद्र सिंह व जाट समाज के बीच कुछ अन्य नेताओं ने दूरी बढ़ाने का काम किया है, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा.
आचार संहिता के बाद हटेंगे समाज पर लगे मुकदमे
विश्वेंद्र सिंह ने बंद कमरे में जाट समाज के नेताओं व लोगों से बातचीत की. इसमें जाट समाज ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए जितेंद्र सिंह कि ओर से समाज के लोगों की मदद नहीं करने व कई मामलों में फंसाने का आरोप लगाया है. इस पर विश्वेंद्र सिंह ने कहा कि आचार संहिता समाप्त होने के बाद तुरंत सभी जाट समाज पर लगी मुकदमों को समाप्त कराया जाएगा.
उन्होंने कहा कि जितेंद्र सिंह ही एकमात्र ऐसे नेता है, जो अलवर के लिए काम करा सकते हैं. विश्वेंद्र सिंह ने जाट समाज से हर माह अलवर में कार्यक्रम करने व उनको बुलाने की बात कही. उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम के माध्यम से समाज के लोगों की समस्याओं का समाधान होता रहेगा, तो वहीं जाट समाज पर लगे पुराने मामले जल्द ही आचार संहिता समाप्त होने के बाद हटा दिए जाएंगे.