ETV Bharat / state

महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, बेहोशी की हालत में कंपनी बाग में पड़ी हुई मिली - महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

अलवर के कंपनी बाग में एक महिला बेहोशी की हालत में पड़ी मिली. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतका एक निजी अस्पताल में काम करती थी.

suspicious death of woman in Alwar
महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, बेहोशी की हालत में कंपनी बाग में पड़ी हुई मिली
author img

By

Published : Apr 22, 2023, 6:13 PM IST

Updated : Apr 22, 2023, 11:20 PM IST

महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

अलवर. शहर के काला कुआं क्षेत्र में रहने वाली एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. महिला शहर के एक निजी अस्पताल में काम करती थी. घर से हॉस्पिटल के लिए निकली, लेकिन हॉस्पिटल नहीं पहुंची. बेहोशी की हालत में शहर के कंपनी बाग में पड़ी हुई मिली. परिजन मौके पर पहुंचे और इलाज के लिए अस्पताल लेकर गए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

महेश पटेल ने बताया कि मूल रूप से अकबरपुर की रहने वाली पायल गुप्ता अपने पति व परिवार के साथ शहर के काला कुआं कॉलोनी में रहती थी. वह एक निजी अस्पताल में जॉब करती थी. शुक्रवार को पायल रोज की तरह हॉस्पिटल के लिए घर से निकली, लेकिन हॉस्पिटल नहीं पहुंची. दोपहर के समय पायल के पति ने उसको फोन किया. इस दौरान एक अनजान महिला ने फोन उठाया. उसने कहा कि पायल कंपनी बाग में अचेत हालत में पड़ी हुई है. परिजन तुरंत कंपनी बाग पहुंचे. उन्हें पायल को उठाया व अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया.

पढ़ेंः Woman suspicious death: विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

हालत गंभीर होने पर पायल को सोलंकी अस्पताल के लिए रेफर किया गया. लेकिन वहां भी उसकी हालत में सुधार नहीं हुआ और डॉक्टर ने उसे गुड़गांव के लिए रेफर कर दिया. गुडगांव में इलाज के दौरान शनिवार सुबह पायल की मौत हो गई. परिजन शव लेकर अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृतका का पोस्टमार्टम किया. डॉक्टरों ने कहा कि विषाक्त पदार्थ के सेवन से पायल की मौत हुई है. अभी तक पायल द्वारा विषाक्त पदार्थ के सेवन का कारण भी पता नहीं चला है. परिजनों ने कहा मामले की लिखित शिकायत पुलिस को दी गई है. परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज करके मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

अलवर. शहर के काला कुआं क्षेत्र में रहने वाली एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. महिला शहर के एक निजी अस्पताल में काम करती थी. घर से हॉस्पिटल के लिए निकली, लेकिन हॉस्पिटल नहीं पहुंची. बेहोशी की हालत में शहर के कंपनी बाग में पड़ी हुई मिली. परिजन मौके पर पहुंचे और इलाज के लिए अस्पताल लेकर गए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

महेश पटेल ने बताया कि मूल रूप से अकबरपुर की रहने वाली पायल गुप्ता अपने पति व परिवार के साथ शहर के काला कुआं कॉलोनी में रहती थी. वह एक निजी अस्पताल में जॉब करती थी. शुक्रवार को पायल रोज की तरह हॉस्पिटल के लिए घर से निकली, लेकिन हॉस्पिटल नहीं पहुंची. दोपहर के समय पायल के पति ने उसको फोन किया. इस दौरान एक अनजान महिला ने फोन उठाया. उसने कहा कि पायल कंपनी बाग में अचेत हालत में पड़ी हुई है. परिजन तुरंत कंपनी बाग पहुंचे. उन्हें पायल को उठाया व अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया.

पढ़ेंः Woman suspicious death: विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

हालत गंभीर होने पर पायल को सोलंकी अस्पताल के लिए रेफर किया गया. लेकिन वहां भी उसकी हालत में सुधार नहीं हुआ और डॉक्टर ने उसे गुड़गांव के लिए रेफर कर दिया. गुडगांव में इलाज के दौरान शनिवार सुबह पायल की मौत हो गई. परिजन शव लेकर अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृतका का पोस्टमार्टम किया. डॉक्टरों ने कहा कि विषाक्त पदार्थ के सेवन से पायल की मौत हुई है. अभी तक पायल द्वारा विषाक्त पदार्थ के सेवन का कारण भी पता नहीं चला है. परिजनों ने कहा मामले की लिखित शिकायत पुलिस को दी गई है. परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज करके मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

Last Updated : Apr 22, 2023, 11:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.