मुंडावर (अलवर). जिले के मुंडावर उपखंड क्षेत्र के ग्राम राजवाड़ा और जागीवाड़ा में RSS का ध्वज प्रदान कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में मुंडावर खंड संघचालक जगदीश ने दोनों शाखाओं राजवाड़ा और जागीवाड़ा शाखा को ध्वज प्रदान किया.
ग्राम जागीवाड़ा और राजवाड़ा में हुए कार्यक्रम में संघचालक ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बारे में विस्तार से बताया. इस अवसर पर जागीवाड़ा शाखा में विपिन और रोहित को ग्राम राजवाड़ा में रमेश और देवीलाल को मुख्य शिक्षक और ध्वज प्रमुख का दायित्व दिया गया.
पढ़ें- जयपुरः 6 नवगठित नगर निगमों की मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्यक्रम घोषित, 24 फरवरी तक जुड़वा सकेंगे नाम
इस अवसर पर जिला सेवा प्रमुख कपिल, खंड कार्यवाह यशवंत सिंह, सह खंड कार्यवाह अजीत, खंड सम्पर्क प्रमुख गुरूमुख, गो-सेवा प्रमुख विजय, प्रशांत, जगदीश, जले सिंह, अमर सिंह, महादेव, लक्ष्मण सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे. वहीं, कार्यक्रम के मुख्य वक्ता भिवाड़ी जिले के बालकार्य प्रमुख महेंद्र सिंह ने राष्ट्रीय स्वयंसवेक संघ के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ देश हित में कार्य करने वाला हिंदू संगठन है.
इससे पहले ग्राम राजवाड़ा में मातृशक्ति की ओर से डीजे के साथ मनमोहक कलश यात्रा गांव के मुख्य मार्ग से निकाली गई. वहीं, ग्राम पेहल में भी शाखा को ध्वज प्रदान किया गया. इस दौरान मुख्य वक्ता अलवर विभाग प्रचारक मुकेश कुमार रहे. साथ ही कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सूबेदार धर्म सिंह चौधरी और कार्यक्रम की अध्यक्षता सत्य प्रकाश महाराज ने की.