बहरोड. दिल्ली जयपुर नेशनल हाईवे 48 पर बहरोड के मुख्य फ्लाईओवर के पास बुधवार रात तीन ट्रक आपस में (Road Accident in Behror) टकरा गए. हादसे से हुए तेज धमाके जैसी आवाज के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और केबिन में फंसे चालक को निकालने में जुट गए.
जानकारी के अनुसार बहरोड कस्बे के मुख्य फ्लाईओवर के पास हाईवे पर खड़े ट्रक में पीछे से दो ट्रक टकरा (Three Trucks Collided on Delhi Jaipur NH) गए. हादसे के बाद एक ट्रक का चालक केबिन में फंस गया. हादसे की सूचना लगते ही बहरोड़ पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. हादसे में दोनों ट्रक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए. पुलिस ने क्षतिग्रस्त ट्रकों को साइड कर जाम को सुचारू करवाया.
पढ़ें. बहरोड में खड़े कंटेनर में पीछे से बस ने मारी टक्कर, 6 लोग घायल