अलवर. शहर में सार्थक परिवार की ओर से रविवार को राशन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस राशन वितरण कार्यक्रम में बुजुर्ग और असहाय महिलाओं को राशन किट वितरित की गई.
सार्थक परिवार संस्था का ये 15वां राशन वितरण समारोह आयोजित किया गया. जिसमें गरीब 71 महिलाओं और पुरुषों को राशन किट दी गई. सार्थक परिवार के जिला अध्यक्ष रमेश चंद्र गुप्ता ने बताया, कि सार्थक परिवार के नाम से सितंबर 2018 में ये संस्था गठित की गई थी. ये संस्था हर महीने गरीब, असहाय, निराश्रित महिलाओं और पुरुषों को राशन किट वितरण करती है. इस राशन किट में आटा, दाल, तेल और सभी घर का सामान होता है.
यह भी पढ़ें. अलवर: बानसूर में पिकअप ड्राइवर के 20 हजार रु लेकर बदमाश फरार
जब इस संस्था का गठन किया गया तो उस समय 21 महिलाओं को राशन किट वितरित की गई थी. पिछले महीने गरीब महिलाओं को इसी संस्था ने कंबल भी बांटे थे. आगे भी संस्था इस तरह का कार्यक्रम आयोजित करती रहेगी.
बानसूर में बच्चों और ग्रामीणों के लिए चिकित्सा शिविर
बानसूर के सरस्वती मॉडर्न उच्च माध्यमिक विद्यालय में रविवार को नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें जयपुर से आए डॉक्टरों ने विद्यालय के बच्चों के लिए शिविर लगाया.
इस शिविर में ग्रामीणों और विद्यालय के बच्चों के आंख, कान, नाक और गला संबंधी समस्याओं की नि:शुल्क जांच की गई. बच्चों की जांच के बाद नि:शुल्क दवाइयां दी गईं. वहीं इस चिकित्सा शिविर में कुल 215 रजिस्ट्रेशन हुए. बच्चों ने कई बार विद्यालय प्रशासन से नि:शुल्क चिकित्सा शिविर की मांग की, क्योंकि बच्चों को आंख और कान की घातक बीमारी का सामना करना पड़ रहा था. लेकिन गरीब बच्चों के पास इलाज के लिए इतने पैसे नहीं थे, कि वो जयपुर और दिल्ली जाकर इलाज करवा सकें.
यह भी पढ़ें. अलवर: सरिस्का में बाघों को देखने गए वन्यकर्मी पर ग्रामीणों का हमला
विद्यालय प्रशासन ने बच्चों की मांग पर रविवार को बानसूर में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर लगाया. वहीं क्रिटिकल बच्चों के ऑपरेशन की सलाह दी गई. शिविर में सैकड़ों की तादाद में बच्चे और ग्रामीण मौजूद रहे. शशिकांत बोहरा ने बताया, कि स्कूली बच्चों में आंख,कान और गले की शिकायत थी. बच्चे महंगा इलाज कराने में अक्षम थे. बच्चों की मांग पर नि:शुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया. बच्चों और ग्रामीणों की जांच कराई गई. इस शिविर में जांच के बाद नि:शुल्क दवाइयां दी गईं.