बहरोड़. (अलवर) उपखंड में इन दिनों मौसम का मिजाज अलग अलग रूपो में नजर आ रहा है. कही बदरा जमकर बरसे रहे है तो कही आसमान आंधी के आगोश में खोया रहता है. आज अचानक क्षेत्र में पहले आंधी चली और उसके बाद बदरा भी जमकर बरसे. मौसम के बदलते मिजाज से आमजन के साथ अंचल के किसानों के चेहरे खुशी से चमक उठे. क्योंकि बारिश के नहीं होने से बाजरा, ग्वार, कपास की फसल सुख रही थी.
लेकिन आज हुई झमाझम बारिश से फसल को काफी फायदा हुआ है. गोरतलब रहे कि बहरोड़, नीमराणा, साहजहांपुर क्षेत्र डार्क जोन में होने के कारण पानी की कमी के चलते फसल को पानी नहीं मिल पाने से फसल सुख जाती है. जिससे किसान की मेहनत पर पानी फिर जाता है और वह बारिश के नहीं होने से अगली फसल कमजोर होती है.