अलवर. जिले के रामगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार को प्रधानमंत्री मातृत्व दिवस मनाया गया. जिसका मुख्य उद्देश्य मातृ सुरक्षा को बढ़ावा देना और शिशु मृत्यु दर में कमी लाना है.
इस अभियान में विशेषकर गर्भवती महिलाओं को डॉक्टरों और स्त्री रोग विशेषज्ञों की देखरेख में प्रसव पूर्व स्वास्थ्य जांच और परामर्श की निशुल्क सेवाएं उपलब्ध कराई गई. डॉक्टर निशान्त शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देश अनुसार प्रधानमंत्री मातृत्व दिवस के आयोजन में विशेष गंभीरता बरतने के आदेश दिए गए हैं, ताकि गर्भवती महिलाओं को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मिल सकें.
मातृत्व मृत्यु दर में कमी लाने के लिए महिलाओं की प्रसव पश्चात विशेष देखभाल जरूरी है. इसके लिए ब्लॉक के सभी अस्पतालों में मातृत्व दिवस मनाया गया. सुरक्षित मातृत्व सुनिश्चित करने के उद्देश्य से कुशल मंगल कार्यक्रम,सुरक्षित मातृत्व दिवस और प्रसूति नियोजन दिवस सीएचसी से लेकर आंगनवाड़ी केंद्र पर पहले से ही संचालित किए जा रहे हैं.
प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के आयोजन से गर्भावस्था और प्रसव के दौरान विशेष रूप से जटिल खतरों वाले गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य सबल मिलेगा. मातृत्व दिवस के अवसर पर गर्भवती महिलाओं की खून की जांच,रक्तचाप,शुगर आदि की जांच कर निशुल्क दवाइयां उपलब्ध कराई गईं.