ETV Bharat / state

स्वागत की जल्दबाजी: एक तरफ डामर, तो दूसरी तरफ सीसी रोड, भारत जोड़ो यात्रा मार्ग के अलावा अन्य सड़कों की हालत खस्ता - भारत जोड़ो यात्रा

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 19 दिसंबर को अलवर में प्रवेश करेगी. इसके लिए तैयारियां जोरों पर (Preparations of Bharat Jodo Yatra in Alwar) हैं. यात्रा मार्ग को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है. काम इतना जल्दबाजी में हो रहा है कि यह भी ध्यान नहीं कि एक तरफ डामर रोड तो इसी मार्ग पर दूसरी और सीसी रोड बना दी गई है. यात्रा मार्ग के अलावा अन्य सड़कें अपनी सुध लेने की बाट जोहती नजर आ रही हैं.

Preparations of Bharat Jodo Yatra in Alwar, two way road made with charcoal and cemented road
स्वागत की जल्दबाजी: एक तरफ डामर, तो दूसरी तरफ सीसी रोड, भारत जोड़ो यात्रा मार्ग के अलावा अन्य सड़कों की हालत खस्ता
author img

By

Published : Dec 13, 2022, 4:43 PM IST

Updated : Dec 13, 2022, 6:05 PM IST

राहुल के स्वागत में जल्दबाजी की बानगी, यहां देखें...

अलवर. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 19 दिसंबर को अलवर जिले में प्रवेश करेगी. 20 दिसंबर को अलवर शहर से होती हुई रामगढ़ की तरफ जाएगी और 21 दिसंबर को राजस्थान से हरियाणा में प्रवेश करेगी. जिन रास्तों से होकर राहुल गांधी की यात्रा गुजरेगी, उन रास्तों को रात दिन चमकाने का काम चल रहा (Preparations of Bharat Jodo Yatra in Alwar) है. डिवाइडर, फ्लाईओवर व सड़क की मरम्मत चल रही है. जल्दबाजी में हो रहे इन कार्यों में एक जगह शहर के प्रवेश द्वार के एक तरफ डामर की तो दूसरी तरफ सीसी रोड बना दी गई है.

चार साल में पहली बार प्रशासन को सड़क, डिवाइडर, फ्लाईओवर व रास्तों की याद आई है, तो वहीं भारत जोड़ो यात्रा के सड़क मार्ग के अलावा अन्य जगहों पर हालात खराब हैं. राहुल गांधी की यात्रा मार्ग के काम के अलावा अन्य सरकारी योजनाओं का काम रोक दिया गया है. राहुल गांधी की मालाखेड़ा में 19 दिसंबर को होने वाली राज्यस्तरीय सभा के लिए 52 बीघा जमीन में मैदान तैयार करने का काम चल रहा (Rahul Gandhi public meeting on Dec 19) है.

पढ़ें: दौसा में जगह-जगह लिखे राहुल गांधी Go Back के नारे, देखिए Video

भारत जोड़ो यात्रा के तहत राजस्थान में यह सबसे बड़ी सभा होगी. इसके लिए दिन-रात जेसीबी से काम किया जा रहा है. सभास्थल की ज्यादातर जमीन को समतल कर दिया गया है. राहुल की सभा के लिए पश्चिम दिशा में मंच बनेगा. सभा में जाने के लिए मेगा हाईवे से एंट्री होगी. सभा में आने वाले लोगों के वाहनों के पार्किंग की सभास्थल के चारों तरफ व्यवस्था होगी. सभा के लिए तैयार हो रहे मैदान का प्रतिदिन कांग्रेसी नेता जायजा ले रहे हैं. कैबिनेट मंत्री टीकाराम जूली पीले चावल देकर लोगों को सभा में पहुंचने का निमंत्रण दे रहे हैं.

पढ़ें: भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी ने नचाई थी विवेक की कठपुतली और फिर ये बोले थे...

अलवर शहर में रातों-रात मरम्मत कार्य चल रहा है. जिले के सभी ठेकेदारों को निर्माण व मरम्मत कार्यों में लगा दिया गया है. कटी घाटी से राहुल गांधी की यात्रा शहर में प्रवेश करेगी. इस रास्ते पर सिकंदरा की तरफ जाने वाली सड़क पर एक तरफ नई सीमेंट रोड तैयार की गई है, तो दूसरी तरफ जल्दबाजी में डामर रोड बना दी गई है. इसके अलावा शहर में डिवाइडर निर्माण कार्य, डिवाइडर की मरम्मत की जा रही है. रंगाई-पुताई सहित अन्य कार्य चल रहे हैं. आनन-फानन में पूरे शहर को दुल्हन की तरह तैयार किया जा रहा है. जिस सड़क मार्ग से होकर राहुल गांधी की यात्रा गुजरेगी, केवल उसी मार्ग को तैयार किया जा रहा है. इसके अलावा अन्य जगह हालात खराब हैं. सड़कों पर जगह-जगह गड्ढे बने हुए हैं व सड़क क्षतिग्रस्त हैं.

राहुल के स्वागत में जल्दबाजी की बानगी, यहां देखें...

अलवर. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 19 दिसंबर को अलवर जिले में प्रवेश करेगी. 20 दिसंबर को अलवर शहर से होती हुई रामगढ़ की तरफ जाएगी और 21 दिसंबर को राजस्थान से हरियाणा में प्रवेश करेगी. जिन रास्तों से होकर राहुल गांधी की यात्रा गुजरेगी, उन रास्तों को रात दिन चमकाने का काम चल रहा (Preparations of Bharat Jodo Yatra in Alwar) है. डिवाइडर, फ्लाईओवर व सड़क की मरम्मत चल रही है. जल्दबाजी में हो रहे इन कार्यों में एक जगह शहर के प्रवेश द्वार के एक तरफ डामर की तो दूसरी तरफ सीसी रोड बना दी गई है.

चार साल में पहली बार प्रशासन को सड़क, डिवाइडर, फ्लाईओवर व रास्तों की याद आई है, तो वहीं भारत जोड़ो यात्रा के सड़क मार्ग के अलावा अन्य जगहों पर हालात खराब हैं. राहुल गांधी की यात्रा मार्ग के काम के अलावा अन्य सरकारी योजनाओं का काम रोक दिया गया है. राहुल गांधी की मालाखेड़ा में 19 दिसंबर को होने वाली राज्यस्तरीय सभा के लिए 52 बीघा जमीन में मैदान तैयार करने का काम चल रहा (Rahul Gandhi public meeting on Dec 19) है.

पढ़ें: दौसा में जगह-जगह लिखे राहुल गांधी Go Back के नारे, देखिए Video

भारत जोड़ो यात्रा के तहत राजस्थान में यह सबसे बड़ी सभा होगी. इसके लिए दिन-रात जेसीबी से काम किया जा रहा है. सभास्थल की ज्यादातर जमीन को समतल कर दिया गया है. राहुल की सभा के लिए पश्चिम दिशा में मंच बनेगा. सभा में जाने के लिए मेगा हाईवे से एंट्री होगी. सभा में आने वाले लोगों के वाहनों के पार्किंग की सभास्थल के चारों तरफ व्यवस्था होगी. सभा के लिए तैयार हो रहे मैदान का प्रतिदिन कांग्रेसी नेता जायजा ले रहे हैं. कैबिनेट मंत्री टीकाराम जूली पीले चावल देकर लोगों को सभा में पहुंचने का निमंत्रण दे रहे हैं.

पढ़ें: भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी ने नचाई थी विवेक की कठपुतली और फिर ये बोले थे...

अलवर शहर में रातों-रात मरम्मत कार्य चल रहा है. जिले के सभी ठेकेदारों को निर्माण व मरम्मत कार्यों में लगा दिया गया है. कटी घाटी से राहुल गांधी की यात्रा शहर में प्रवेश करेगी. इस रास्ते पर सिकंदरा की तरफ जाने वाली सड़क पर एक तरफ नई सीमेंट रोड तैयार की गई है, तो दूसरी तरफ जल्दबाजी में डामर रोड बना दी गई है. इसके अलावा शहर में डिवाइडर निर्माण कार्य, डिवाइडर की मरम्मत की जा रही है. रंगाई-पुताई सहित अन्य कार्य चल रहे हैं. आनन-फानन में पूरे शहर को दुल्हन की तरह तैयार किया जा रहा है. जिस सड़क मार्ग से होकर राहुल गांधी की यात्रा गुजरेगी, केवल उसी मार्ग को तैयार किया जा रहा है. इसके अलावा अन्य जगह हालात खराब हैं. सड़कों पर जगह-जगह गड्ढे बने हुए हैं व सड़क क्षतिग्रस्त हैं.

Last Updated : Dec 13, 2022, 6:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.