बहरोड़ (अलवर). अलवर के बहरोड़ में गुरुवार रात हुई फायरिंग के मामले में पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. गुरुवार रात बहरोड़ के कांकरा मोहम्मदपुर गांव में शादी समारोह के दौरान युवक पर फायरिंग कर बदमाश मोके से फरार हो गए थे.
बताया जा रहा है कि चुनावी रंजिश के चलते ये फायरिंग हुई थी. मामले की सूचना मिलते ही बहरोड़ डीएसपी अतुल साहू और थाना प्रभारी जितेंद सोलंकी जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी लेकर बदमाशों की तलाश में जुट गए थे.
पढ़ें: राजधानी में साइबर ठगों का आतंक बरकरार, सेना के जवान को लगाया लाखों का चूना
थाना प्रभारी जितेंद सोलंकी ने बताया कि मोहम्मदपुर गांव में शादी समारोह के दौरान हुई फायरिंग के मामले में पुलिस ने बदमाशों की धरपकड़ के लिए दबिश दी. इस दौरान जागुवाश गांव से 6 लोगों को शांति भंग में गिरफ्तार किया है . साथ ही मौके से दो गाड़ियां भी जब्त की गई हैं.
जितेंद सोलंकी, थाना प्रभारी
बता दें कि बदमाश पवन ने जिस युवक पर फायरिंग की थी, वो बाल-बाल बच गया. साथ ही फायरिंग के बाद शादी-समारोह में हड़कंप मच गया और लोग वहां से बिना खाना खाए ही चले गए.