ETV Bharat / state

अलवर में 5 लाख से अधिक की चोरी करने वाले 3 गिरफ्तार, गुजरात और दिल्ली के हैं निवासी

अलवर में एक सूने मकान से 5 लाख से अधिक की चोरी (Alwar Theft Case) करने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी गुजरात और दिल्ली के निवासी हैं.

3 accused of theft from house in Alwar
घर से चोरी करने वाले गिरफ्तार
author img

By

Published : Jun 7, 2023, 8:23 PM IST

अलवर. शहर के एनईबी थाना पुलिस ने मंगलवार को मकान का ताला तोड़कर घर का सामान सहित 5 लाख से अधिक की चोरी करने वाले 3 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. इसमें से दो गुजरात के और एक दिल्ली का रहने वाला है. पुलिस ने बुधवार को तीनों चोरों को अलवर के न्यायालय में पेश किया. न्यायालय ने तीनों को पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

सूने मकान को बनाया निशाना : मकान का एनईबी थाना पुलिस ने बताया कि शहर के सुभाष नगर निवासी भगवान सहाय सैनी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी. उन्होंने बताया कि 3 जून को वो किसी काम से बाहर गए हुए थे. पिछे से चोरों ने मकान को ताला तोड़ कर समान पर हाथ साफ कर लिया. इस मामले को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए परिवादी के घर के आस-पास क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग चेक की गई.

पढ़ें. झुंझुनू में हाईटेंशन लाइन के तार चोरी करते दो गिरफ्तार, 16 लाख रुपए के तार जब्त

चोरों ने कबूल किया जुर्म : सीसीटीवी फुटेज में तीन युवक नजर आए. इसके आधार पर पुलिस ने अजय मैसाना गुजरात, बॉबी उर्फ टोनी पुत्र दिनेश निवासी गांधी नगर, चेतन पुत्र अशोक निवासी मजनूकाटीला दिल्ली को गिरफ्तार किया. पुलिस पूछताछ में चोरों ने अपना गुनाह कबूल किया. उन्होंने पूरी घटना के बारे में भी पुलिस को जानकारी दी. तीनों की निशानदेही पर पुलिस ने इनके पास से एक एलईडी टीवी बरादम की है. फिलहाल चोरी हुई नकदी बरामद करना बाकी है.

तीनों मिलकर बनाते चोरी का प्लान : पुलिस ने बताया कि तीनों अलवर शहर स्थित एक कच्ची बस्ती में रहते हैं. यहीं तीनों के बीच दोस्ती हुई. इन्होंने पैसे कमाने की चाहत में चोरी करने का प्लान बनाया. तीनों अलग-अलग जगहों पर दिन में घूमते और मौका पाते ही चोरी करके फरार हो जाते थे. इसी बीच शहर की सुभाष नगर कॉलोनी के एक मकान का ताला तोड़कर तीनों चोरों ने एलईडी टीवी, घर का सामान और 5 लाख 22 हजार रुपए चोरी कर लिए. पुलिस ने बुधवार को तीनों को अलवर के न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें पुलिस रिमांड पर भेज दिया है.

अलवर. शहर के एनईबी थाना पुलिस ने मंगलवार को मकान का ताला तोड़कर घर का सामान सहित 5 लाख से अधिक की चोरी करने वाले 3 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. इसमें से दो गुजरात के और एक दिल्ली का रहने वाला है. पुलिस ने बुधवार को तीनों चोरों को अलवर के न्यायालय में पेश किया. न्यायालय ने तीनों को पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

सूने मकान को बनाया निशाना : मकान का एनईबी थाना पुलिस ने बताया कि शहर के सुभाष नगर निवासी भगवान सहाय सैनी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी. उन्होंने बताया कि 3 जून को वो किसी काम से बाहर गए हुए थे. पिछे से चोरों ने मकान को ताला तोड़ कर समान पर हाथ साफ कर लिया. इस मामले को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए परिवादी के घर के आस-पास क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग चेक की गई.

पढ़ें. झुंझुनू में हाईटेंशन लाइन के तार चोरी करते दो गिरफ्तार, 16 लाख रुपए के तार जब्त

चोरों ने कबूल किया जुर्म : सीसीटीवी फुटेज में तीन युवक नजर आए. इसके आधार पर पुलिस ने अजय मैसाना गुजरात, बॉबी उर्फ टोनी पुत्र दिनेश निवासी गांधी नगर, चेतन पुत्र अशोक निवासी मजनूकाटीला दिल्ली को गिरफ्तार किया. पुलिस पूछताछ में चोरों ने अपना गुनाह कबूल किया. उन्होंने पूरी घटना के बारे में भी पुलिस को जानकारी दी. तीनों की निशानदेही पर पुलिस ने इनके पास से एक एलईडी टीवी बरादम की है. फिलहाल चोरी हुई नकदी बरामद करना बाकी है.

तीनों मिलकर बनाते चोरी का प्लान : पुलिस ने बताया कि तीनों अलवर शहर स्थित एक कच्ची बस्ती में रहते हैं. यहीं तीनों के बीच दोस्ती हुई. इन्होंने पैसे कमाने की चाहत में चोरी करने का प्लान बनाया. तीनों अलग-अलग जगहों पर दिन में घूमते और मौका पाते ही चोरी करके फरार हो जाते थे. इसी बीच शहर की सुभाष नगर कॉलोनी के एक मकान का ताला तोड़कर तीनों चोरों ने एलईडी टीवी, घर का सामान और 5 लाख 22 हजार रुपए चोरी कर लिए. पुलिस ने बुधवार को तीनों को अलवर के न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें पुलिस रिमांड पर भेज दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.