अलवर. जिले के कठूमर क्षेत्र के खेड़ा मैदा गांव में एक बड़ी घटना देखने को मिली. राजेन्द्र फौजी के दो बेटों की शादी के दावत पर पहुंचे 500 से अधिक लोग खाना खाकर बीमार हो गए. उल्टी और दस्त से पीड़ित सभी बीमारों को खेड़ली अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
दरअसल जिले के कठूमर में राजेन्द्र फौजी के यहां बेटों की शादी थी. जिसमें सैकड़ों लोग दावत पर गए. लेकिन खाना खाने के बाद करीब पांच सौ लोग बीमार पड़ गए. सभी को उल्टी दस्त की शिकायत हो गई. सभी को अस्पताल ले जाया गया. और जब अस्पताल में भी बेड कम पड़ने लगे तो खेड़ा मैदा गांव के ही स्कूल में कैम्प लगा कर बीमार लोगो का ईलाज किया जा रहा है.
गांव में राजेंद्र फोजी के बेटे की शादी 13 अप्रैल को होनी थी. जिसके लिए गांव में आज दावत दी गई थी. दावत में लड्डू, इमरती, चंदिया ओर दो सब्जियां बनाई थी. हलवाइयों ने दाल कल शाम को भिगो कर चंदिया बना दी थी और सुबह पानी में नमक लगा कर डाल दिया था. तेज गर्मी में बर्फ के इंतजाम कम होने के कारण चंदिया दूषित हो गई. जिनको खाने के बाद लोगों के पेट मे दर्द की शिकायत हो गई . शाम को गांव में अफरा तफरी मच गई. जब हर घर मे लोग उल्टी दस्त से बीमार होने लगे. इसके बाद आस-पास के ग्रामीणों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया ओर प्रशासन को सूचना दी.
ग्रामीणों ने बताया शादी समारोह में आज चंदिया बनाई थी और उसकी वजह से जिन्होंने शादी की दावत खाई थी. सभी लोग धीरे धीरे उल्टी दस्त से पीड़ित होकर बीमार हो गए है. उन्होंने बताया कि गांव में 500 से 600 लोग बीमार है. जबकि रिश्तेदारी से आये लोग भी बीमार हुए है. वहीं डॉक्टर अशोक ने बताया फूड पॉइजनिंग से पीड़ित लोगों का इलाज किया जा रहा है. अलवर से टीम आ गई है और खाने का सैम्पल लिया गया है. फिलहाल स्थिति काबू में है.