बहरोड़ (अलवर). जिले के बहरोड़ इलाके में सोमवार को विवाहिता की ससुराल पक्ष की ओर से बेरहमी से पिटाई करने का मामला सामने आया है. आरोप है कि ससुराल पक्ष ने पीड़ित महिला पूनम को गांव के बाहर छोड़कर चले गए.
जानकारी के अनुसार घटना शाहजहांपुर के फोलादपुर गांव की है, जहां सोमवार को विवाहिता की ससुराल पक्ष ने बेरहमी से पिटाई कर दी. घटना की जानकारी महिला के परिजनों को लगी तो उन्होंने घायल महिला को शाहजहांपुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां पर उसकी हालात गंभीर होने के कारण भर्ती कर लिया गया. मामले की सूचना पर शाहजहांपुर पुलिस ने अस्पताल पहुंच घायल महिला से पूरे मामले की जानकारी लेकर मामले की जांच में जुट गई.
पढ़ें: 'पपला गुर्जर' मामले में अब तक 20 बदमाश गिरफ्तार, 7 पर 50-50 हजार का इनाम घोषित
पीड़िता के परिजनों ने शाहजहांपुर थाने में मामला दर्ज करा दिया है. घायल महिला की बहिन ने बताया कि सोमवार सुबह दूध में पानी डालने पर उसकी सास ने गाली-गलौच शुरु कर दी. इसके बाद मामला बढ़ गया तो ससुर, सास व देवर ने उसकी बहन व उसके साथ मारपीट शुरु कर दी. जब उसने जोर-जोर से चिल्लाना शुरु किया तो पड़ोसियों ने आकर हमे छुड़वाया. लेकिन मेरे ससुराल पक्ष ने हमे जबरदस्ती गाड़ी में बैठाकर हमे हमारे गांव फोलादपुर के बाहर छोड़ कर चले गए. जिसकी सूचना मेने मेरे परिवार को दी. उसके बाद मेरी घायल बहन पूनम को अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं पुलिस अब इस मामले में महिला के ससुराल के घर दबिश देने के लिए गई. लेकिन घर पर कोई नही मिला.