ETV Bharat / state

पपला फरारी मामला : 50-50 हजार के इनामी 2 बदमाशों को कोर्ट में किया पेश - Papala absconding update

बहरोड़ पुलिस थाने में फायरिंग कर मोस्टवांटेड विक्रम उर्फ पपला को भगा ले जाने के आरोप में एसओजी के द्वारा घोषित 50-50 हजार के इनामी 2 बदमाशों को गुरुवार को एसओजी ने बहरोड़ कोर्ट में पेश किया.

Papala absconding case, Papala absconding update, पपला फरारी मामला
author img

By

Published : Sep 19, 2019, 7:02 PM IST

बहरोड़ (अलवर). बहरोड़ लॉकअप ब्रेक कांड में फायरिंग करने व मोस्टवांटेड विक्रम उर्फ पपला को भगा ले जाने के आरोप में एसओजी द्वारा घोषित 50-50 हजार के इनामी 2 आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद गुरुवार को एसओजी ने उन्हें बहरोड़ कोर्ट में पेश किया. बुधवार को एसओजी ने विक्रम उर्फ पपला को फरार कराने के मामले में 50-50 हजार के 2 इनामी बदमाश राहुल पुत्र सूरजभान उम्र 26 साल निवासी वार्ड नंबर 14 रिवाड़ी और अशोक गुर्जर पुत्र मेजर ग्यारसी लाल उम्र 27 साल निवासी खेरोली महेन्द्रगढ़ को गिरफ्तार किया है.

पपला फरारी मामले में 2 आरोपियों को किया कोर्ट में पेश

यह भी पढ़ें : स्पेशल स्टोरी: कोटा में 'बाढ़' बहा ले गई सैकड़ों आशियाने

जिन्हें आज बहरोड़ कोर्ट में न्यायाधीश आशुतोष कुमावत की अदालत में पेश किया गया. जहां से कोर्ट ने आरोपियों को 23 तक जेसी कम पीसी रिमांड पर जेल भेज दिया है. एसओजी द्वारा दोनों आरोपियों को बापर्दा गिरफ्तार किया गया है और गुरुवार को कोर्ट में पेश करने के बाद कोर्ट ने आरोपियों को 5 दिन के न्यायिक अभिरक्षा कम पुलिस रिमांड पर एसओजी को सौंपा है. इस दौरान बहरोड़ कोर्ट में कड़ी सुरक्षा के बीच आरोपियों को पेश किया गया.

अब तक कुल 18 आरोपी गिरफ्तार

वहीं इस मामले में एसओजी अब तक 18 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. जिनमें 7 आरोपी 50-50 हजार के इनामी बदमाश है. इससे पूर्व एसओजी ने विक्रम उर्फ पपला को फरार कराने वाले गिरोह के हरियाणा निवासी चंद्रपाल उर्फ चंदू पुत्र राजपाल यादव (20), प्रशांत पुत्र राजबहादुर (22) व आकाश यादव पुत्र राजकुमार यादव (24) को सोमवार को गिरफ्तार किया था. उससे पूर्व बहरोड़ थाने पर हमला कराने के षड़यंत्र व हमले में शामिल आरोपी विनोद स्वामी, कैलाशचंद्र, जगन खटाना, महिपाल गुर्जर, सुभाष गुर्जर, नरेंद्र सिंह, श्याम सुंदर उर्फ अशोक, जितेंद्र उर्फ जीतू, विक्रम सिंह, महेंद्र उर्फ पप्पू गुर्जर, अजय कुमार उर्फ बिल्लू तथा दो इनामी बदमाश दिनेश कुमार व दीक्षांत गुर्जर को एसओजी द्वारा पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है.

बहरोड़ (अलवर). बहरोड़ लॉकअप ब्रेक कांड में फायरिंग करने व मोस्टवांटेड विक्रम उर्फ पपला को भगा ले जाने के आरोप में एसओजी द्वारा घोषित 50-50 हजार के इनामी 2 आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद गुरुवार को एसओजी ने उन्हें बहरोड़ कोर्ट में पेश किया. बुधवार को एसओजी ने विक्रम उर्फ पपला को फरार कराने के मामले में 50-50 हजार के 2 इनामी बदमाश राहुल पुत्र सूरजभान उम्र 26 साल निवासी वार्ड नंबर 14 रिवाड़ी और अशोक गुर्जर पुत्र मेजर ग्यारसी लाल उम्र 27 साल निवासी खेरोली महेन्द्रगढ़ को गिरफ्तार किया है.

पपला फरारी मामले में 2 आरोपियों को किया कोर्ट में पेश

यह भी पढ़ें : स्पेशल स्टोरी: कोटा में 'बाढ़' बहा ले गई सैकड़ों आशियाने

जिन्हें आज बहरोड़ कोर्ट में न्यायाधीश आशुतोष कुमावत की अदालत में पेश किया गया. जहां से कोर्ट ने आरोपियों को 23 तक जेसी कम पीसी रिमांड पर जेल भेज दिया है. एसओजी द्वारा दोनों आरोपियों को बापर्दा गिरफ्तार किया गया है और गुरुवार को कोर्ट में पेश करने के बाद कोर्ट ने आरोपियों को 5 दिन के न्यायिक अभिरक्षा कम पुलिस रिमांड पर एसओजी को सौंपा है. इस दौरान बहरोड़ कोर्ट में कड़ी सुरक्षा के बीच आरोपियों को पेश किया गया.

अब तक कुल 18 आरोपी गिरफ्तार

वहीं इस मामले में एसओजी अब तक 18 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. जिनमें 7 आरोपी 50-50 हजार के इनामी बदमाश है. इससे पूर्व एसओजी ने विक्रम उर्फ पपला को फरार कराने वाले गिरोह के हरियाणा निवासी चंद्रपाल उर्फ चंदू पुत्र राजपाल यादव (20), प्रशांत पुत्र राजबहादुर (22) व आकाश यादव पुत्र राजकुमार यादव (24) को सोमवार को गिरफ्तार किया था. उससे पूर्व बहरोड़ थाने पर हमला कराने के षड़यंत्र व हमले में शामिल आरोपी विनोद स्वामी, कैलाशचंद्र, जगन खटाना, महिपाल गुर्जर, सुभाष गुर्जर, नरेंद्र सिंह, श्याम सुंदर उर्फ अशोक, जितेंद्र उर्फ जीतू, विक्रम सिंह, महेंद्र उर्फ पप्पू गुर्जर, अजय कुमार उर्फ बिल्लू तथा दो इनामी बदमाश दिनेश कुमार व दीक्षांत गुर्जर को एसओजी द्वारा पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है.

Intro:बहरोड़ लॉकअप ब्रेक  कांड में ऐके 47 से फायरिंग करने के आरोप में एसओजी के द्वारा घोषित 50 -50 हजार के इनामी 2 आरोपीयो को आज एसओजी ने बहरोड़ कोर्ट में पेश कियाBody:बहरोड़ -एंकर_बहरोड़ लॉकअप ब्रेक  कांड में ऐके 47 से फायरिंग करने के आरोप में एसओजी के द्वारा घोषित 50 -50 हजार के इनामी 2 आरोपीयो को आज एसओजी ने बहरोड़ कोर्ट में पेश किया ।  बुधवार को एसओजी ने विक्रम उर्फ पपला को फरार करने के मामले में 50 -50 हजार के 2 ईनामी बदमाश राहुल पुत्र सूरजभान उम्र 26 साल निवाशी वार्ड नंबर 14 रिवाड़ी और अशोक गुर्जर पुत्र मेजर ग्यारसी लाल उम्र 27 साल निवाशी खेरोली महैन्द्रगढ़ को  गिरफ्तार किया है । जिन्हें आज बहरोड कोर्ट में पेश किया गया जहाँ कोर्ट ने सभी आरोपीयो को 23 तक जेसी कम पिसी रिमांड पर जेल भेज दिया है।एसओजी के द्वारा दोनों आरोपीयो को बापर्दा गिरफ्तार किया है और आज कोर्ट में पेश करने के बाद ने तीनों आरोपियों को कोर्ट ने 5 दिन के न्यायिक अभिरक्षा कम पुलिस रिमांड पर एसओजी को सौप है।सीधे शब्दों में कहे तो बापर्दा गिरफ्तारी के बाद आरोपीयो से घटनास्थल की तस्दीक ओर गवाहों के पहचान करवाने के लिए जेल भेज दिया है। जिससे टैक्निकल भाषा मे कहे तो पुलिस जरूरत पड़ने पर उन्हें जेल से ला सकती है और तीनो आरोपी जेल में रहेंगे ।

 इस दौरान बहरोड़ कोर्ट में कड़ी सुरक्षा के साथ आरोपीयो को पेश किया गया। एसओजी के द्वारा कल फायरिंग के मुख्य 2 आरोपियो पर एसओजी के द्वारा 50-50 हजार का ईनाम घोषित किया था।

जिन्हें आज एसओजी के द्वारा बहरोड़ कोर्ट में न्यायाधीश आशुतोष कुमावत की अदालत में पेश किया और कोर्ट ने आरोपीयो को 23 सितंबर तक 5 दिन  के जेसी कम पिसी रिमांड पर सौप दिया है। 

इस मामले में एसओजी अबतक 18 आरोपीयो को गिरफ्तार कर चुकी है। जिसमे 7 आरोपी 50-50 हजार के ईनामी बदमाश है।

इससे पूर्व एसओजी ने विक्रम उर्फ पपला को फरार कराने वाले गिरोह के  हरियाणा निवासी चंद्रपाल उर्फ चंदू पुत्र राजपाल यादव (20), प्रशांत पुत्र राजबहादुर (22) व आकाश यादव पुत्र श्री राजकुमार यादव (24) को सोमवार को गिरफ्तार किया था। उससे पूर्व बहरोड थाने पर हमला कराने के षड्यंत्र व हमले में शामिल अभियुक्त विनोद स्वामी, कैलाशचंद्र,जगन खटाना, महिपाल गुर्जर, सुभाष गुर्जर, नरेंद्र सिंह, श्याम सुंदर उर्फ अशोक, जितेंद्र उर्फ जीतू, विक्रम सिंह, महेंद्र उर्फ पप्पू गुर्जर, अजय कुमार उर्फ बिल्लू तथा दो इनामी अभियुक्त दिनेश कुमार व दीक्षांत गुर्जर को एसओजी द्वारा पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है। Conclusion:एसओजी ने विक्रम उर्फ पपला को फरार करने के मामले में 50 -50 हजार के 2 ईनामी बदमाश राहुल पुत्र सूरजभान उम्र 26 साल निवाशी वार्ड नंबर 14 रिवाड़ी और अशोक गुर्जर पुत्र मेजर ग्यारसी लाल उम्र 27 साल निवाशी खेरोली महैन्द्रगढ़ को  गिरफ्तार किया है । जिन्हें आज बहरोड कोर्ट में पेश किया गया जहाँ कोर्ट ने सभी आरोपीयो को 23 तक जेसी कम पिसी रिमांड पर जेल भेज दिया है।एसओजी के द्वारा दोनों आरोपीयो को बापर्दा गिरफ्तार किया है और आज कोर्ट में पेश करने के बाद ने तीनों आरोपियों को कोर्ट ने 5 दिन के न्यायिक अभिरक्षा कम पुलिस रिमांड पर एसओजी को सौप है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.