अलवर. जिले के नौगावा थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम पत्थरों से भरे ओवरलोड डंपर ने मोटरसाइकिल सवार दूधिए को कुचल दिया, जिससे दूधिया की मौके पर ही मौत हो (biker died in road accident in Alwar) गई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तेज रफ्तार पत्थरों से भरा ओवरलोड डंपर नौगावा से हरियाणा की तरफ जा रहा था कि तभी उसने पहले सामने से आती एक कार को टक्कर मारी. इससे उसमें सवार 4 लोग घायल हो गए. उसके बाद ओवरलोड डंपर ने कार के पीछे आती हुई कार को टक्कर मारी. टक्कर इतनी भीषण थी कि हरियाणा की तरफ से आती हुई कार वापिस हरियाणा की दिशा मे ही मुड गई और पेड़ से जाकर टकरा गई.
टक्कर मारने के बाद डंपर चालक बच निकलने की फिराक में था. टक्कर मारने के बाद उसने डंपर भागने की कोशिश कि तो एक मोटरसाइकल सवार दूधिए को कुचल दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. टक्कर के बाद डंपर और कार चालक मौके से फरार हो गए. मौके पर लोगो कि भीड़ लग गई. सूचना पर नौगावां थाना पुलिस मौके पर पहुंची और एम्बुलेंस की सहायता से मृतक का शव नौगावा स्वास्थ सामुदायिक केन्द्र पहुंचाया. मृतक की पहचान रहीस खान पुत्र जेलब खान के रूप में हुई है.
पढ़ें: Road Accident in Bharatpur : जयपुर आगरा हाईवे पर सांड से टकराई बाइक, दो की मौत