भिवाड़ी (अलवर). फूलबाग थाना एरिया स्थित एक उद्योग इकाई में श्रमिकों को करीब छह माह से वेतन नहीं मिला है. साथ ही कंपनी ने एक नोटिस देकर करीब 100 से अधिक लोगों को अनिश्चितकालीन समय के लिए कंपनी से निकाल दिया है. इसके विरोध में शुक्रवार को श्रमिकों ने प्रदर्शन करते हुए हंगामा किया.
वहीं श्रमिकों का कहना है कि निजी कंपनी से उनका मेहनताना पिछले करीब 6 माह से नहीं मिला है. इस कारण से उनको अपने परिवार का पेट पालना अब मुश्किल हो रहा है. उन लोगों ने बताया कि चोरी छुपे कंपनी डायरेक्टर फैक्ट्री पहुंचा. जैसे ही श्रमिकों को भनक लगी तो वे वहां पहुंचे और हंगामा करते हुए निदेशक और प्रबंधन को अंदर नहीं घुसने दिया. घटना की जानकारी पाते ही मौके पर फूलबाग थाना पुलिस पहुंची और समझाइश के प्रयास किए.
मामले में श्रमिकों का कहना है कि उन्हें बिना बताए कंपनी से निकाल दिया गया. किसी भी तरह की जानकारी नहीं दी गई. इस तरह से कंपनी में कार्यरत श्रमिक सैकड़ों की संख्या में बेरोजगार हो गए. वहीं जब कंपनी निदेशक प्रमोद मेहरा से उनका पक्ष जानना चाहा तो उन्होंने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया.