बहरोड़ (अलवर). नीमराणा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कस्बे के कृष्णा टावर के पास दो किलो गांजा और एक बाइक जब्त की है. जबकि तस्कर पुलिस के आने की खबर लगते ही फरार हो गया. वहीं आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर लिया गया है.
नीमराणा थाना प्रभारी हरदयाल सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली की नीमराणा में कृष्णा टावर के पास एक युवक मादक पदार्थ बेच रहा है. जिसके बाद पुलिस ने टीम गठित कर मौके के लिए रवाना हुई. पुलिस ने मौके से दो किलो गांजा जब्त कर लिया. जबकी आरोपी पुलिस को आता देख फरार हो गया. आरोपी की पहचान कर ली गई है, जल्द ही उसकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी.
पढ़ेंः अलवर: गांव में मचा कोहराम, तालाब में डूबने से एक ही परिवार की 3 बच्चियों की मौत
लाठी से पीट-पीटकर युवक की हत्या करने का आरोपी गिरफ्तार
बहरोड़ थाना क्षेत्र के लखसिवास गांव में 2 अगस्त को एक युवक हमले में घायल हो गया था. जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी. इस मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.
बहरोड़ थाना सब इंस्पेक्टर शेरसिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों ने थाने में मामला दर्ज कराया था कि 2 अगस्त को दोनों युवकों में लड़ाई हो गई थी. जिसके बाद आरोपी ने जगदीश नाम के युवक पर लाठी से हमला कर दिया था. घायल जगदीश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जिसकी 6 अगस्त को इलाज के दौरान मौत हो गई थी.