बानसूर (अलवर). कोरोना संक्रमण के दौरान चल रहे लॉकडाउन में मजदूर वर्ग वह गरीब तबके के लोगों के लिए 25 हजार बिस्किट के पैकेट बानसूर आपदा रात कोष में दिए गए है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और श्रम मंत्री टीकाराम जूली के निर्देशानुसार बिस्किट कंपनी के सौजन्य से बिस्किट के पैकेट वितरण हेतु बानसूर पंचायत समिति में लाए गए है.
ये पढ़ेंः अलवर: किशनगढ़बास में एक और Positive मिलने के बाद कलेक्टर ने किया गांव का दौरा
नीमराना इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के महासचिव कृष्ण गोपाल कौशिक के नेतृत्व में बिस्किट दिए गए है. ये बिस्टिक बानसूर पंचायत समिति के उपजिला कलेक्टर राकेश मीणा, तहसीलदार जगदीश बैरवा, बानसूर पंचायत समिति के विकास अधिकारी मदन लाल बैरवा, ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी मनोज यादव, अधिशाषी अभियंता एसके मिश्रा की उपस्थिति में पंचायत समिति में असहाय लोगों और जरूरतमंद दिहाड़ी मजदूरों और गरीब परिवारों को बांटने के लिए विकास अधिकारी को दिए गए.
ये पढ़ेंः बिजली, पानी की तरह स्कूल की फीस स्थगित करना है छलावा: किरोड़ी लाल मीणा
इस दौरान वहां राजस्थान प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की पूर्व सचिव रुकमणी कौशिक, एडवोकेट विजय सिंह चौधरी, एडवोकेट पवन कौशिक, एडवोकेट मुसद्दीलाल शर्मा, बिस्किट कंपनी के कार्मिक प्रबंधक वीके जैन आदि मौजूद रहे.