ETV Bharat / state

मुंडावर: सांसद और विधायक ने किया अस्पताल का निरीक्षण - MLA Manjit Chaudhary

सांसद महंत बालकनाथ योगी ने विधायक मंजीत चौधरी और भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मंगलवार को कस्बा स्थित राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया. उन्होंने डिजिटल एक्सरे मशीन, सक्शन मशीन सांसद कोष से देने की घोषणा की है.

Alwar news, अलवर न्यूज, top rajasthan news, top Alwar news, hindi news rajasthan, hindi news, राजस्थान हिंदी न्यूज, अलवर हिंदी न्यूज,  मुंडावर न्यूज, Mundavar News, सांसद महंत बालकनाथ योगी, विधायक मंजीत चौधरी, मुंडावर स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण, MP Mahant Balaknath Yogi, MLA Manjit Chaudhary, Mundavar Health Center Inspection
सांसद और विधायक ने किया अस्पताल का निरीक्षण
author img

By

Published : May 25, 2021, 11:15 PM IST

अलवर (मुंडावर). सांसद बालकनाथ योगी, विधायक मंजीत धर्मपाल चौधरी और भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मंगलवार को करीब दोपहर बारह बजे के बाद पहुंचे.

सांसद और विधायक ने किया अस्पताल का निरीक्षण

सांसद ने अस्पताल में स्थित कोविड और सामान्य वार्ड का निरीक्षण किया. सीएचसी प्रभारी डॉ. रूपेश चौधरी ने क्षेत्र में कोरोना संक्रमण की स्थिति, मेडिकल किट वितरण, सर्वे कार्य की जानकारी दी. सांसद ने कोरोना की रोकथाम के लिए अतिरिक्त प्रयास करने के निर्देश दिए. उन्होंने बताया कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों और भामाशाहों के सहयोग से अस्पताल में 20 बैड के दो कोविड वार्ड संचालित है, जहां कोरोना मरीजों का इलाज किया जा रहा है.

स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार के लिए ज्ञापन

अस्पताल निरीक्षण के दौरान कुछ ग्रामीणों और अस्पताल प्रशासन की ओर से कई मांगों को लेकर ज्ञापन भी सौंपा गया. इनमें शामिल हैं...

⦁ स्त्री रोग विशेषज्ञ, सर्जन सहित अन्य चिकित्सकों और स्टॉफ की कमी को पूरा करने की मांग

⦁ डिजिटल एक्सरे मशीन, सोनोग्राफी मशीन, सक्शन मशीन, हार्ट-गुर्दा जांच मशीन लगवाने की मांग

⦁ ऑक्सीजन प्लांट लगवाने, पेयजल और सफाई के लिए अस्पताल में बोरिंग स्वीकृत कराने की मांग

सांसद योगी ने डिजिटल एक्सरे मशीन और सक्शन मशीन सांसद कोटे से देने की घोषणा की. विधायक मंजीत धर्मपाल चौधरी ने विधायक कोष से अस्पताल में पेयजल के लिए बोरिंग कराने की घोषणा की. अस्पताल में सोनोग्राफी मशीन देने की भी सांसद ने घोषणा की, लेकिन अस्पताल में सोनोग्राफी मशीन देने से पूर्व यहां सोनोग्राफी मशीन संचालन के लिए विशेषज्ञ चिकित्सक नहीं होने के कारण अस्पताल और ग्रामीणों को सोनोग्राफी की सुविधाओं से वंचित रहना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें- ट्रेन में बारातियों ने यात्रियों और GRPF जवानों को बनाया बंधक, 16 लोग हिरासत में

उन्होंने कहा कि प्रोटोकॉल के तहत ही किसी अस्पताल में सोनोग्राफी मशीन लगाई जा सकती है. मुंडावर अस्पताल सोनोग्राफी मशीन लगाने के प्रोटोकॉल को पूर्ण नहीं कर रहा है. राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिलकर मुंडावर अस्पताल में चिकित्सकों और स्टॉफ की कमी को पूरा करने सहित अन्य स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के लिए मांग की जाएगी. सांसद ने क्षेत्र की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया. साथ ही कहा कि कोरोना महामारी के दौरान भी भामाशाहों और समाजसेवियों से सहयोग लेकर क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाएं जुटाई जा रही है.

अस्पताल और चिकित्सकों की नियुक्ति की घोषणा करे सरकार

विधायक मंजीत धर्मपाल चौधरी ने सांसद के साथ अस्पताल के निरीक्षण के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि यदि गहलोत सरकार कस्बे की सीएचसी को 100 बैड का बनाने की घोषणा करे और चिकित्सकों सहित स्टॉफ की पूर्ति करने की घोषणा करे तो विधायक कोष का सम्पूर्ण पैसा अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार में लगाने की घोषणा करता हूँ. स्थानीय कांग्रेस को राजनीति करने की बजाय अस्पतालों में सुविधाओं के विस्तार पर ध्यान देना चाहिए. उन्होंने बताया कि मुंडावर अस्पताल क्षेत्र का सबसे बड़ा अस्पताल है, लेकिन अब तक यहां सामान्य सुविधाएं भी नहीं हैं.

उन्होंने गहलोत सरकार और स्थानीय कांग्रेस नेताओं को अस्पतालों में सुविधाएं उपलब्ध करवाने और लोगों को राहत दिलाने की बात कही. उन्होंने बताया कि उनकी ओर से भामाशाहों के सहयोग से ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सा सेवाओं को सुदृढ़ करने का प्रयास किया जा रहा है.

अलवर (मुंडावर). सांसद बालकनाथ योगी, विधायक मंजीत धर्मपाल चौधरी और भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मंगलवार को करीब दोपहर बारह बजे के बाद पहुंचे.

सांसद और विधायक ने किया अस्पताल का निरीक्षण

सांसद ने अस्पताल में स्थित कोविड और सामान्य वार्ड का निरीक्षण किया. सीएचसी प्रभारी डॉ. रूपेश चौधरी ने क्षेत्र में कोरोना संक्रमण की स्थिति, मेडिकल किट वितरण, सर्वे कार्य की जानकारी दी. सांसद ने कोरोना की रोकथाम के लिए अतिरिक्त प्रयास करने के निर्देश दिए. उन्होंने बताया कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों और भामाशाहों के सहयोग से अस्पताल में 20 बैड के दो कोविड वार्ड संचालित है, जहां कोरोना मरीजों का इलाज किया जा रहा है.

स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार के लिए ज्ञापन

अस्पताल निरीक्षण के दौरान कुछ ग्रामीणों और अस्पताल प्रशासन की ओर से कई मांगों को लेकर ज्ञापन भी सौंपा गया. इनमें शामिल हैं...

⦁ स्त्री रोग विशेषज्ञ, सर्जन सहित अन्य चिकित्सकों और स्टॉफ की कमी को पूरा करने की मांग

⦁ डिजिटल एक्सरे मशीन, सोनोग्राफी मशीन, सक्शन मशीन, हार्ट-गुर्दा जांच मशीन लगवाने की मांग

⦁ ऑक्सीजन प्लांट लगवाने, पेयजल और सफाई के लिए अस्पताल में बोरिंग स्वीकृत कराने की मांग

सांसद योगी ने डिजिटल एक्सरे मशीन और सक्शन मशीन सांसद कोटे से देने की घोषणा की. विधायक मंजीत धर्मपाल चौधरी ने विधायक कोष से अस्पताल में पेयजल के लिए बोरिंग कराने की घोषणा की. अस्पताल में सोनोग्राफी मशीन देने की भी सांसद ने घोषणा की, लेकिन अस्पताल में सोनोग्राफी मशीन देने से पूर्व यहां सोनोग्राफी मशीन संचालन के लिए विशेषज्ञ चिकित्सक नहीं होने के कारण अस्पताल और ग्रामीणों को सोनोग्राफी की सुविधाओं से वंचित रहना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें- ट्रेन में बारातियों ने यात्रियों और GRPF जवानों को बनाया बंधक, 16 लोग हिरासत में

उन्होंने कहा कि प्रोटोकॉल के तहत ही किसी अस्पताल में सोनोग्राफी मशीन लगाई जा सकती है. मुंडावर अस्पताल सोनोग्राफी मशीन लगाने के प्रोटोकॉल को पूर्ण नहीं कर रहा है. राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिलकर मुंडावर अस्पताल में चिकित्सकों और स्टॉफ की कमी को पूरा करने सहित अन्य स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के लिए मांग की जाएगी. सांसद ने क्षेत्र की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया. साथ ही कहा कि कोरोना महामारी के दौरान भी भामाशाहों और समाजसेवियों से सहयोग लेकर क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाएं जुटाई जा रही है.

अस्पताल और चिकित्सकों की नियुक्ति की घोषणा करे सरकार

विधायक मंजीत धर्मपाल चौधरी ने सांसद के साथ अस्पताल के निरीक्षण के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि यदि गहलोत सरकार कस्बे की सीएचसी को 100 बैड का बनाने की घोषणा करे और चिकित्सकों सहित स्टॉफ की पूर्ति करने की घोषणा करे तो विधायक कोष का सम्पूर्ण पैसा अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार में लगाने की घोषणा करता हूँ. स्थानीय कांग्रेस को राजनीति करने की बजाय अस्पतालों में सुविधाओं के विस्तार पर ध्यान देना चाहिए. उन्होंने बताया कि मुंडावर अस्पताल क्षेत्र का सबसे बड़ा अस्पताल है, लेकिन अब तक यहां सामान्य सुविधाएं भी नहीं हैं.

उन्होंने गहलोत सरकार और स्थानीय कांग्रेस नेताओं को अस्पतालों में सुविधाएं उपलब्ध करवाने और लोगों को राहत दिलाने की बात कही. उन्होंने बताया कि उनकी ओर से भामाशाहों के सहयोग से ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सा सेवाओं को सुदृढ़ करने का प्रयास किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.