बहरोड़. बहरोड़ सदर पुलिस ने ईंट भट्टा मालिक से एक लाख की मंथली मांगने के मामले में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस दोनों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी. बदमाशों ने ईंट भट्टे पर तोड़फोड़ की थी और मंथली की मांग की थी.
मामला बहरोड़ के जागुवाश गांव का है जहां पर बदमाशों ने ईंट भट्टे पर मुनीम का काम करने वाले के साथ मारपीट कर एक लाख रुपए की मंथली मांगी थी. इसके बाद ईंट भट्टा मालिक ने पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया था. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बहरोड़ थाने के हिस्ट्रीशीटर विजय जागुवास व अशोक को गिरफ्तार किया है. दोनों पर पुलिस ने 5-5 हजार का इनाम घोषित किया हुआ था. दोनों बदमाशों पर एक दर्जन के करीब अलग-अलग मामले दर्ज हैं.
पढ़ें: गैंगस्टर रोहित गोदारा के नाम से ट्रांसपोर्ट व्यापारी से फिरौती मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार
सदर थाना प्रभारी प्रदीप यादव ने बताया कि गत 29 जुलाई को परिवारी सतीश कुमार यादव ने बहरोड़ पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया था. रिपोर्ट के अनुसार उसक ईंट भट्टे पर गाड़ी में सवार होकर आए बदमाशों ने मुनीम से मारपीट की. इसमें मुनीम घायल हो गया. इस पर पुलिस ने विजय पुत्र मुकेश जाट निवासी जागुवाश, अशोक कुमार पुत्र करतार निवासी कांकरा बरदोड़ को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार दोनों बदमाशों पर 11-11 मामले अलग-अलग थानों में दर्ज हैं. पकड़े गए दोनों बदमाशों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा.