ETV Bharat / state

विधायक बलजीत ने पूर्व मंत्री जसवंत को लाठी से मुकाबले की दी चुनौती - राजस्थान ताजा हिंदी खबरें

बहरोड़ से विधायक बलजीत यादव और भाजपा नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. विधायक यादव ने बुधवार को समर्थकों के साथ लाठी लेकर स्टेडियम पर पहुंचते हुए पूर्व मंत्री को मुकाबला करने की चुनौती दे डाली...

MLA Baljit statement, MLA Baljit challenge to former minister Jaswant
विधायक बलजीत ने पूर्व मंत्री जसवंत को लाठी से मुकाबले की दी चुनौती
author img

By

Published : Dec 23, 2020, 8:04 PM IST

बहरोड़ (अलवर). विधायक बलजीत यादव और भाजपा नेताओं के बीच जारी जुबानी जंग में बुधवार को नया मोड़ देखने को मिला. सुबह अपने समर्थकों के साथ बहरोड़ स्टेडियम पर पहुंचकर विधायक बलजीत यादव ने पूर्व मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता जसवंत सिंह को लाठी से मुकाबला करने की चुनौती दे डाली. साथ ही उन्होंने जसवंत सिंह और सांसद बाबा बालकनाथ को लेकर कई अशोभनीय टिप्पणी भी की.

स्टेडियम पर पहुंचकर विधायक ने कहा कि पूर्व मंत्री जसवंत सिंह आज उनसे कभी भी लाठियों से लड़कर मुकाबला कर सकते हैं. इस दौरान मीडिया से बातचीत के दौरान विधायक यादव ने जसवंत सिंह और सांसद बालक नाथ पर जुबानी हमला बोलते हुए अभद्र भाषा में कई गंभीर टिप्पणी भी की.

पढ़ें- कोरोना संक्रमितों की संख्या में गिरावट अच्छे संकेत, पर लापरवाही न बरतें : चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा

गौरतलब है कि बलजीत यादव और भाजपा नेताओं के बीच पिछले कुछ दिनों से जुबानी हमले लगातार जारी हैं. नगर पालिका चुनाव के समय पूर्व मंत्री जसवंत यादव ने विधायक यादव को चुनौती दी थी कि वह बूढ़ा होने पर भी 2 मिनट में लड़ाई में चित कर देंगे. उनके इस बयान पर बलजीत यादव ने पलटवार किया है. साथ ही कहा कि जसवंत केवल जनता को गुमराह कर रहे हैं.

बहरोड़ (अलवर). विधायक बलजीत यादव और भाजपा नेताओं के बीच जारी जुबानी जंग में बुधवार को नया मोड़ देखने को मिला. सुबह अपने समर्थकों के साथ बहरोड़ स्टेडियम पर पहुंचकर विधायक बलजीत यादव ने पूर्व मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता जसवंत सिंह को लाठी से मुकाबला करने की चुनौती दे डाली. साथ ही उन्होंने जसवंत सिंह और सांसद बाबा बालकनाथ को लेकर कई अशोभनीय टिप्पणी भी की.

स्टेडियम पर पहुंचकर विधायक ने कहा कि पूर्व मंत्री जसवंत सिंह आज उनसे कभी भी लाठियों से लड़कर मुकाबला कर सकते हैं. इस दौरान मीडिया से बातचीत के दौरान विधायक यादव ने जसवंत सिंह और सांसद बालक नाथ पर जुबानी हमला बोलते हुए अभद्र भाषा में कई गंभीर टिप्पणी भी की.

पढ़ें- कोरोना संक्रमितों की संख्या में गिरावट अच्छे संकेत, पर लापरवाही न बरतें : चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा

गौरतलब है कि बलजीत यादव और भाजपा नेताओं के बीच पिछले कुछ दिनों से जुबानी हमले लगातार जारी हैं. नगर पालिका चुनाव के समय पूर्व मंत्री जसवंत यादव ने विधायक यादव को चुनौती दी थी कि वह बूढ़ा होने पर भी 2 मिनट में लड़ाई में चित कर देंगे. उनके इस बयान पर बलजीत यादव ने पलटवार किया है. साथ ही कहा कि जसवंत केवल जनता को गुमराह कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.