बानसूर (अलवर). जिले के बानसूर उपखंड क्षेत्र में खनन माफियाओं के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. खनन माफिया अवैध तरीके से पहाड़ों को बारूद से ब्लास्ट कर खनन कर रहे हैं. बानसूर के गांव बड़ागांव में खनन माफियाओं द्वारा की गई ब्लास्टिंग का पूरा वीडियो कैमरे में कैद हुआ है.
इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि ब्लास्टिंग से आसपास के मकानों में दरारे आ गई हैं. साथ ही पहाड़ी के पास से गुजर रही मुख्य सडक से चलते राहगीरों और वाहनों पर पत्थर आने की घटनाएं हो चुकी हैं. ब्लास्टिंग के दौरान पहाड़ से पत्थर आने की वजह से राहगीर घायल भी हो चुके हैं, लेकिन खनन माफियाओं के हौसले इस कदर बुलंद है कि आए दिन वह पहाड़ों पर ब्लास्टिंग करके छलनी कर रहे हैं. इससे गांव में एक भय का माहौल है.
इसको लेकर कई बार ग्रामीणों की ओर से इसकी शिकायत जिला कलेक्टर से की जा चुकी है, लेकिन कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं होने से खनन माफियाओं के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. ग्रामीणों ने यह भी बताया कि खनन माफियाओं ने कागजों में लीज कहीं और ले रखी है, लेकिन खनन दूसरी जगह पर कर रहे हैं. अवैध तरीके से यहां बारूदी ब्लास्टिंग करके लोगों को नुकसान पहुंचा रहे हैं.
पढ़ें- अलवर: केंद्र सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ CPI का शहीद स्मारक पर प्रदर्शन
ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर से दोबारा खनन माफियाओं पर कार्रवाई करने की मांग की है. बता दें कि इस अवैध खनन को लेकर कई बार पिछले सालों में जिला कलेक्टर को कई बार ग्रामीण इस मामले को लेकर बता चुके हैं.