ETV Bharat / state

अलवर: कोतवाली इलाके के बाजार गुरुवार से निर्धारित समय पर खुलेंगे - अलवर में लॉकडाउन

अलवर के कोतवाली थाना इलाके के बाजार गुरुवार से निर्धारित समय सुबह 7 बजे से दोपहर 2 बजे तक खुलेंगे. लेकिन, घंटाघर के आस-पास के बाजार और शहर के जिन बाजारों में भीड़ अधिक रहती है, वो अभी नहीं खुलेंगे. साथ ही शहर में आने वाले लोगों के लिए अलग-अलग पार्किंग जोन भी बनाए गए हैं, जिससे शहर में अनावश्यक भीड़ ना हो सके और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन ना हो.

Alwar News, अलवर में बाजार
अलवर में गुरुवार से खुलेंगे कोतवाली थाना इलाके के बाजार
author img

By

Published : Aug 12, 2020, 7:10 PM IST

अलवर. जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में पिछले 14 दिन से चल रहे लॉकडाउन में गुरुवार से नई व्यवस्था लागू की जाएगी. इसमें अलवर शहर के कोतवाली थाने के बाजार सुबह 7 बजे से 2 बजे तक खुलेंगे और उसके बाद सभी बाजारों को बंद करवा दिया जाएगा. लेकिन, इस नई व्यवस्था में भी लोगों को कोरोना गाइडलाइंस का पालन करना पड़ेगा. ऐसा नहीं करने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

अलवर में गुरुवार से खुलेंगे कोतवाली थाना इलाके के बाजार

पढ़ें: राजस्थान में कोरोना का प्रबंधन सबसे अच्छा, पड़ोसी राज्यों को भी टेस्ट कराने का दिया प्रस्ताव : सीएम गहलोत

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव लाल बैरवा ने बताया कि अलवर जिला कलेक्टर आनंदी के नए आदेश के अनुसार घंटाघर के आस-पास के बाजार और शहर के जिन बाजारों में भीड़ अधिक रहती है, वो अभी नहीं खुलेंगे. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शहर के अन्य बाजारों में भी दुकानें सुबह 7 से दोपहर 2 बजे तक खुलेंगी और उसके बाद बाजार बंद करवा दिए जाएंगे. कोतवाली इलाके में सरकारी, गैर सरकारी कार्यालय और बैंक आदि के कार्यालय उनके समय तक खुलेंगे. शहर में आने वाले लोगों के लिए अलग-अलग पार्किंग जोन भी बनाए गए हैं, जिससे शहर में अनावश्यक भीड़ ना हो सके और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन ना हो.

पढ़ें: Special : कोरोना काल में बुरे दौर से गुजर रहे निजी स्कूल, 6 हजार से अधिक लोगों का रोजगार संकट में

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अग्रसेन सर्किल और जेल चौराहा से आने वाले लोगों के लिए नवीन हायर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पार्किंग जोन बनाया गया है. वहीं, एसएमडी सर्किल और नंगली सर्किल से आने जाने वाले लोगों के लिए कंपनी बाग के सामने और बाजार के आस-पास रहने वाले लोगों के लिए आयुर्वेदिक औषधालय की खाली पड़ी जमीन पर पार्किंग जोन बनाए जाएंगे. उन्होंने बताया कि शहर में चूड़ी मार्केट, आटे वाली गली, भटयारों की गली और पंसारी मार्केट और घंटा घर के आसपास के क्षेत्र के बाजार बंद रहेंगे. उन्होंने कहा कि गुरुवार से शहर में ये नई व्यवस्था लागू हो जाएगी.

अलवर. जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में पिछले 14 दिन से चल रहे लॉकडाउन में गुरुवार से नई व्यवस्था लागू की जाएगी. इसमें अलवर शहर के कोतवाली थाने के बाजार सुबह 7 बजे से 2 बजे तक खुलेंगे और उसके बाद सभी बाजारों को बंद करवा दिया जाएगा. लेकिन, इस नई व्यवस्था में भी लोगों को कोरोना गाइडलाइंस का पालन करना पड़ेगा. ऐसा नहीं करने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

अलवर में गुरुवार से खुलेंगे कोतवाली थाना इलाके के बाजार

पढ़ें: राजस्थान में कोरोना का प्रबंधन सबसे अच्छा, पड़ोसी राज्यों को भी टेस्ट कराने का दिया प्रस्ताव : सीएम गहलोत

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव लाल बैरवा ने बताया कि अलवर जिला कलेक्टर आनंदी के नए आदेश के अनुसार घंटाघर के आस-पास के बाजार और शहर के जिन बाजारों में भीड़ अधिक रहती है, वो अभी नहीं खुलेंगे. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शहर के अन्य बाजारों में भी दुकानें सुबह 7 से दोपहर 2 बजे तक खुलेंगी और उसके बाद बाजार बंद करवा दिए जाएंगे. कोतवाली इलाके में सरकारी, गैर सरकारी कार्यालय और बैंक आदि के कार्यालय उनके समय तक खुलेंगे. शहर में आने वाले लोगों के लिए अलग-अलग पार्किंग जोन भी बनाए गए हैं, जिससे शहर में अनावश्यक भीड़ ना हो सके और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन ना हो.

पढ़ें: Special : कोरोना काल में बुरे दौर से गुजर रहे निजी स्कूल, 6 हजार से अधिक लोगों का रोजगार संकट में

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अग्रसेन सर्किल और जेल चौराहा से आने वाले लोगों के लिए नवीन हायर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पार्किंग जोन बनाया गया है. वहीं, एसएमडी सर्किल और नंगली सर्किल से आने जाने वाले लोगों के लिए कंपनी बाग के सामने और बाजार के आस-पास रहने वाले लोगों के लिए आयुर्वेदिक औषधालय की खाली पड़ी जमीन पर पार्किंग जोन बनाए जाएंगे. उन्होंने बताया कि शहर में चूड़ी मार्केट, आटे वाली गली, भटयारों की गली और पंसारी मार्केट और घंटा घर के आसपास के क्षेत्र के बाजार बंद रहेंगे. उन्होंने कहा कि गुरुवार से शहर में ये नई व्यवस्था लागू हो जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.