अलवर. भाजपा के वरिष्ठ नेता और विधायक मदन दिलावर ने प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर आरपीएससी पेपर लीक मामले को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि ईडी की जांच से कांग्रेस घबरा गई है. पेपर लीक मामले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सहित सभी लोग मिले हुए हैं. उन सभी ने भ्रष्टाचार किया है. ईडी सभी से पूछताछ करेगी. इस मामले में कई कांग्रेसी गिरफ्तार होंगे. इसलिए मुख्यमंत्री व कांग्रेसी नेता घबराए हुए हैं.
दिलावर शुक्रवार को अलवर पहुंचे. उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ जुलूस निकाला और मिनी सचिवालय के बाहर प्रदर्शन किया. साथ ही राज्यपाल के नाम प्रशासन को ज्ञापन दिया. इस दौरान मदन दिलावर ने प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के करोड़ों युवाओं के साथ धोखा किया है. उन्होंने पैसे खाकर पेपर बेचे हैं. इसकी सजा उनको मिलनी चाहिए.
पढ़ेंः राजस्थान में ईडी की एंट्री पर बोले दिलावर, जांच साबित करेगी भ्रष्टाचार हुआ है
उन्होंने कहा कि कांग्रेसी नेताओं को स्ट्रांग रूम की चाबी देकर पेपर की रखवाली करवाई गई. ऐसे में बिल्ली को दूध की रखवाली के लिए रखा गया. उन लोगों ने स्ट्रांग रूम का ताला खोलकर पेपर आउट करवाया. इस बात की इससे पुष्टि होती है कि आरपीएससी के सदस्य बाबू लाल कटारा जेल में है. उन्होंने आरोप लगाया कि डेढ़ करोड़ रुपए देकर वो आरपीएससी के मेंबर बने थे. इस मामले में प्रदेश के मुख्यमंत्री ने भी पैसा लिया है. क्योंकि जो एसआई का रिजल्ट जारी हुआ है, वो नहीं होना चाहिए था.
उन्होंने कहा कि जो भ्रष्टाचारी जेल में हैं, वो इंटरव्यू लेने में शामिल थे. एसआई की भर्ती प्रक्रिया में एक क्षेत्र के लोगों का सबसे ज्यादा चयन हुआ है. ऐसे में साफ है कि एसआई भर्ती प्रक्रिया में बड़ी गड़बड़ी हुई है. उस क्षेत्र के लोगों ने मुख्यमंत्री व प्रदेश अध्यक्ष से मुलाकात करके उनको रिजल्ट नहीं रोकने के लिए मोटी राशि दी है. यह सब जांच में आने वाला है. इसलिए कांग्रेस के नेता घबरा गए हैं. दिलावर ने कहा कि इस मामले की जांच पड़ताल में बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता और नेता जेल में जाएंगे और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी नहीं बचेंगे. कांग्रेसियों को डर है कि जांच अगर आगे बढ़ी, तो इसमें मुख्यमंत्री भी गिरफ्त में आएंगे. इसलिए कांग्रेसी नेता सड़कों पर प्रदर्शन करने की बात कह रहे हैं.