ETV Bharat / state

बहरोड़ की राजनीति में उबाल, पूर्व मंत्री बोले- मेरी भी हत्या करवा सकता है विधायक बलजीत - विधायक बलजीत यादव पर आरोप

बहरोड़ की राजनीति पारा लगातार बढ़ता जा रहा है...विधायक और पूर्व मंत्री के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इसी कड़ी में बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूर्व मंत्री डॉ. जसवंत सिंह बहरोड़ विधायक बलजीत यादव पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि मेरे और बलजीत के संस्कारों में अंतर है. वो सिर्फ गलत बयानबाजी करना जानता है. जसवंत सिंह ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि क्षेत्र में पिछले 8 साल में जितने भी मर्डर हुए, जो मेरी जानकारी में है...उसमें बलजीत ने नौजवानों का मिस यूज कर उन हत्याओं में शामिल किया और खुद बच गया. पूर्व मंत्री ने यहां तक कह डाला कि वो मेरी भी हत्या करवा सकता है, लेकिन मेरी आवाज नहीं दबा सकता.

alwar news, बहरोड़ की खबर
author img

By

Published : Sep 18, 2019, 8:06 PM IST

Updated : Sep 18, 2019, 11:27 PM IST

बहरोड़ (अलवर). पूर्व मंत्री डॉ. जसवंत सिंह ने बुधवार को जिला बीजेपी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बहरोड़ विधायक पर जमकर बरसे. पूर्व मंत्री ने कहा कि बहरोड़ विधायक बलजीत यादव ने फेसबुक और व्हाट्सएप पर मेरे खिलाफ काफी टिप्पणी की है. मेरे और उसके संस्कारों में अंतर है. हाईकोर्ट व लोवर कोर्ट ने जो मुझे प्रमाण पत्र दिए उससे बड़े वो नहीं हो सकते.

बहरोड़ विधायक पर जमकर बरसे पूर्व मंत्री

पूर्व मंत्री डॉ. जसवंत सिंह ने विधायक बलजीत यादव पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि क्षेत्र में पिछले 8 साल में जितने भी मर्डर हुए उसमें नौजवानों का मिस यूज कर उन हत्याओं में शामिल किया और बलजीत खुद बच गया और उन लोगों को फंसा दिया. उसने हमेशा अपने साथियों को जेल भिजवाया.

पढ़ें : सतीश पूनिया को भी गुजरना होगा संगठनात्मक चुनाव प्रक्रिया से, तभी बनेंगे 'निर्वाचित' प्रदेश अध्यक्ष

जसवंत सिंह ने कहा कि बहरोड़ में जो अशांति है वो विधायक बलजीत यादव की देन है. आज यह हमें सलाह देता है कि मेरे चरित्र पर दाग है. जिस तरह से मुझे कोर्ट ने बरी कर दिया है, उसी तरह अगर सरकार में दम है तो इनकी भी जांच कराए. ऐसा होगा तो आज इसकी जगह विधानसभा में नहीं जेल में होगी.

अगर सीबीआई से जांच कराई जाए तो इसका नाम शामिल है. मेरे द्वारा कराए गए विकास कार्यों में अभी काम बाकी है. जब मैंने उनसे पूछा कि काम पूरे क्यों नहीं हो रहे, तो ठेकेदार बोलते हैं कि बहरोड़ विधायक बलजीत यादव काम ही नहीं करने देता है. खुद के काम के विकास की बात करता है, लेकिन एक कॉलेज के अलावा कोई काम तो बता दे.

गृहमंत्री अमित शाह ने लिखी सीएम गहलोत को चिट्ठी, केंद्रीय कानूनों में हो रहे संशोधन पर मांगे सुझाव

पूर्व मंत्री डॉ. जसवंत यादव ने कहा कि ये मेरी भी हत्या करवा सकता है. लेकिन मैं इसी तरह बोलता रहूंगा, मुझे कोई डर नहीं है. बता दे कि पंचायत समिति में कर्मचारियों व विकास अधिकारी का तबादला हो जाने के बाद से ग्रामीण क्षेत्रों के विकास कार्य रुके हुए थे. जिसके बाद जनप्रतिनिधियों ने पंचायत समिति के मुख्य द्वार पर तालाबंदी कर धरना-प्रदर्शन किया था. जिसके बाद बहरोड़ विधायक दूसरे दिन पंचायत समिति पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी लेकर पूर्व मंत्री डॉ. जसवंत सिंह व सरपंचों पर कई गंभीर आरोप लगाए थे.

बहरोड़ (अलवर). पूर्व मंत्री डॉ. जसवंत सिंह ने बुधवार को जिला बीजेपी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बहरोड़ विधायक पर जमकर बरसे. पूर्व मंत्री ने कहा कि बहरोड़ विधायक बलजीत यादव ने फेसबुक और व्हाट्सएप पर मेरे खिलाफ काफी टिप्पणी की है. मेरे और उसके संस्कारों में अंतर है. हाईकोर्ट व लोवर कोर्ट ने जो मुझे प्रमाण पत्र दिए उससे बड़े वो नहीं हो सकते.

बहरोड़ विधायक पर जमकर बरसे पूर्व मंत्री

पूर्व मंत्री डॉ. जसवंत सिंह ने विधायक बलजीत यादव पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि क्षेत्र में पिछले 8 साल में जितने भी मर्डर हुए उसमें नौजवानों का मिस यूज कर उन हत्याओं में शामिल किया और बलजीत खुद बच गया और उन लोगों को फंसा दिया. उसने हमेशा अपने साथियों को जेल भिजवाया.

पढ़ें : सतीश पूनिया को भी गुजरना होगा संगठनात्मक चुनाव प्रक्रिया से, तभी बनेंगे 'निर्वाचित' प्रदेश अध्यक्ष

जसवंत सिंह ने कहा कि बहरोड़ में जो अशांति है वो विधायक बलजीत यादव की देन है. आज यह हमें सलाह देता है कि मेरे चरित्र पर दाग है. जिस तरह से मुझे कोर्ट ने बरी कर दिया है, उसी तरह अगर सरकार में दम है तो इनकी भी जांच कराए. ऐसा होगा तो आज इसकी जगह विधानसभा में नहीं जेल में होगी.

अगर सीबीआई से जांच कराई जाए तो इसका नाम शामिल है. मेरे द्वारा कराए गए विकास कार्यों में अभी काम बाकी है. जब मैंने उनसे पूछा कि काम पूरे क्यों नहीं हो रहे, तो ठेकेदार बोलते हैं कि बहरोड़ विधायक बलजीत यादव काम ही नहीं करने देता है. खुद के काम के विकास की बात करता है, लेकिन एक कॉलेज के अलावा कोई काम तो बता दे.

गृहमंत्री अमित शाह ने लिखी सीएम गहलोत को चिट्ठी, केंद्रीय कानूनों में हो रहे संशोधन पर मांगे सुझाव

पूर्व मंत्री डॉ. जसवंत यादव ने कहा कि ये मेरी भी हत्या करवा सकता है. लेकिन मैं इसी तरह बोलता रहूंगा, मुझे कोई डर नहीं है. बता दे कि पंचायत समिति में कर्मचारियों व विकास अधिकारी का तबादला हो जाने के बाद से ग्रामीण क्षेत्रों के विकास कार्य रुके हुए थे. जिसके बाद जनप्रतिनिधियों ने पंचायत समिति के मुख्य द्वार पर तालाबंदी कर धरना-प्रदर्शन किया था. जिसके बाद बहरोड़ विधायक दूसरे दिन पंचायत समिति पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी लेकर पूर्व मंत्री डॉ. जसवंत सिंह व सरपंचों पर कई गंभीर आरोप लगाए थे.

Intro:पूर्व मंत्री डॉ जसवंत सिंह ने बीजेपी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेन्स कर बहरोड विधायक के खिलाफ जमकर बरसे ।Body:बहरोड- एंकर-आज पूर्व मंत्री डॉ जसवंत सिंह ने बीजेपी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेन्स कर बहरोड विधायक के खिलाफ जमकर बरसे । पूर्व मंत्री ने कहा बहरोड विधायक बलजीत यादव ने फेसबुक व्हाट्सप पर मेरे खिलाफ काफी टिप्पणी की है । मेरे और उसके संस्कारों में अंतर है । में निश्चित दावों के साथ कहता हूं वो संस्कार रहित इंसान है । उसमें संस्कार नाम की चीज नही है । उसके संस्कार में दो चीजें मिली है । तेज गालियां देना और तेज भोंकना । इससे ज्यादा सायद वो अपने जीवन मे सीख नही पायेगा । मेरे चरित्र पर वो कह रहे थे । वो हाईकोर्ट व लोवर कोर्ट से जो मुझे प्रमाण पत्र दिया । उससे बडे वो हो नही सकते है । जिसका मुझे प्रमाण देने की जरूरत नही है । लेकिन वो अपने चरित्र के बारे में प्रमाण लाये तो में समझूंगा की वो इंसान है । एक बार वो क्या जीत गए जैसे लगता है कि बंदर के हाथ मे उस्तरा लग गया हो । वो सत्ता को समा ही नही पा रहे है ।अहंकार को मिटा ही नही पा रहे है । अंहकार तो रावण का ही नही रहा जबकि वो तो विद्वान था । जितने के बाद सबसे पहले कहा कि में सभी गुरुजनों की कब्जी तोड़ दूंगा , गुरुजन सम्मानित है ।किसी ने वोट दिए या नही पर सभी गुरुजनों की कब्जी तो वो नही तोड़ पाए पर निश्चित में उसकी कब्जी तोड़ दूंगा । पूर्व मंत्री डॉ जसवंत सिंह ने कहा कि क्षेत्र में पिछले 8 साल में जितने भी मर्डर हुए , जो मेरी जानकारी में है । उसमें नोजवानो का मिस यूज कर उन हत्याओं में शामिल किया और खुद बच गया और उन लोगो को फंसा दिया । और हमेसा अपने साथियों को जेल भिजवा दिया । त्रिलोक पार्षद , राकेश शर्मा , जसराम गुर्जर की हत्याओं में इसके साथियो ने उनकी हत्या कर दी थी । जो हमेशा बहरोड विधायक बलजीत के साथ रहे । जो हमेशा फाइनेंसियल बन कर इसके साथ रहे अशोक ठाकरिया को भी जेल भिजवा दिया । उसके बाद धर्मा लेढा , सुनील जाट , हवा सिंह गुर्जर , हवा सिंह यादव सहित ये लोग विधायक की पहले की सभी रेलियो में साथ रहे । बहरोड विधायक ने उनको गुमराह किया । बहरोड विधायक के जितने के बाद बहरोड exn जेपी शर्मा पर हुए जानलेवा हमला इसी ने करवाया । आज खुद बच गया और अन्य लोग जेल में चले गए । आज बहरोड में जो अशांति है वो बहरोड विधायक बलजीत यादव की देन है । आज यह हमें सलाह देता है की मेरे चरित्र पर दाग है जिस तरह से मुझे कोर्ट ने बरी कर दिया है । उसी तरह अगर सरकार में दम है तो इसका हर हत्या, लूट में पक्ष रूप से या अपरोक्ष रूप से इसका हाथ है । इसकी जांच करा लें तो आज इसकी जगह विधानसभा में नही जेल में होगी । पुलिस वाले इससे मिले हुए । बहरोड क्षेत्र में चोरी हुई भैंसों में इसके कार्यकर्ताओं का हाथ है । होटलों में वेश्यावृति भी इसी के आदमी है । इसके कहा कि रात आठ बजे बाद शराब नही बिकेगा वो बिक रही है नकली दूध सहित अन्य अनैतिक कार्यों की मंथली पहुँचने लग गई । अब इसको कुछ भी नजर नही आ रहा । कॉपरेटिव सोसायटी में हुए घोटाले पर विधानसभा में हल्ला मचाया । घोटालेबाजों ने पैसे पहुंचाने के बाद चुप हो गया । किसी भी काम मे जेल नही हो पाई । ये सब इसी की मिली भगत है । बहरोड के लिए और बुरा क्या होगा । मेरे संस्कार और इसके संस्कारों में अंतर है । विधायक गंदे कीचड़ का गड्डा है। अगर उस गड्ढे में पत्थर मारूँगा तो कीचड़ में बदबू आएगी । और उस कीचड़ के गड्ढे में इतने पत्थर मारेंगे की वो कीचड़ का गड्डा भर जाएगा और वो सुख जाएगा । आज जयपुर के अंदर जाकर पूछ लो , कोई बलजीत के नाम से नही जानता , आप मिनी बस वालों से पूछ लो कि आप का दलाल कोन है तो वो नाम लेंगें और उसका घर भी ले जाएंगे । किसी बस कंडक्टर से पूछा तो उसने कहा कि बलजीत के नाम से कोई नही जानता उसको बसों का दलाल बोल दो सब जान जाएंगे । पड़ोसियों से पूछ लो तो वो कहते है कि ये जेब कतरों की पूरी की पूरी फ़ौज रखता है । इसका धंधा ही यही रहा है । आज कोई इसकी संपति की जांच कराई जाए । चुनाव में इस आदमी ने 20 करोड़ खर्च किये है । ना ही इसके पास कोई कारखाना है ना ही कोई जमीन जायदाद है एक शोरूम है उसमें इतनी कमाई हो नही सकती है ।केवल इसकी अनैतिकता की कमाई है ।अपराधों की कमाई है , जेबकतरों की कमाई है दलाली की कमाई है । जयपुर में जेब कतरों का दलाल कोन तो हर कोई कहेगा कि बलजीत यादव । जो अपराध जगत स्व जुड़ा हो । में दावे से कह सकता हूँ आज बहरोड में हुए हत्याओं में इसका हाथ है । अगर सीबीआई से जांच कराई जाए तो इसका नाम शामिल है । मेरे द्वारा कराए गए विकाश कार्यों में अभी काम बाकी है । जब मेने उनसे पूछा कि काम पूरे क्यों नही हो रहै तो ठेकेदार बोलते है कि बहरोड विधायक बलजीत यादव काम ही नही करने देता है हर काम में कमीशन मांगता है । खुद के काम के विकाश की बात करता है एक कॉलेज के अलावा कोई काम तो बता दे । जो सड़के मेरे समय मे काम सुरु हुआ वो आज तक पूरा नही हुआ है । वहीं हाइवे पर से गुजरने वाले ओवर लोड ट्रकों से अवैध वसूली करता है । 150 ट्रक इसने अवैध रूप से चलवा रक्खे है । रात को बहरोड विधायक गस्त कर ट्रकों को निकलवाता है अगर उसकी लोकेशन निकाली जाए तो टोल पर आएगी । इसको क्षेत्र में कही भी विकाश नही दिखाई नही देता है । अगर काम करना है तो मेरे से ज्यादा काम कराकर दिखाए तब मानु । बड़बोला इतना है कि विधानसभा में बाद बड़बोला पन दिखाता है। मेने सात कुत्ते पाल रक्खे है । एक कुत्ता सबसे ज्यादा भोंकता है हालांकि मेने उसका नाम बलजीत ही रख दिया । वो इतना भोंकता था कि में समझ जाता कि यह नालायक है तो में समझ जाता हूँ कि बलजीत भोंक रहा है । आज मेने अपनी आत्मा को मार कर यह प्रेस वार्ता की है । बहरोड में बस स्टैंड मेने बनवाने की कोसिस की लेकिन मेरे समय मे स्टे होने के कारण पूरा नही हो पाया । आज स्टे नही है तो बलजीत को नया बस स्टैंड बनवाना चाहिए । लेकिन जोर जोर से चिल्लाने से कोई काम नही होता है । काम काम के तरीके से होता है । पूर्व मंत्री डॉ जसवंत यादव ने कहा कि जिस तरह त्रिलोक पार्षद , राकेश शर्मा और जसराम गुर्जर की हत्या करवाई उस तरह से में डरने वाला नही । अगर मेरी हत्या भी करवा दी जाये , लेकिन में इसी तरह बोलता रहूंगा । मुझे कोई डर नही है । आपको बता दे कि पंचायत समिति में कर्मचारियों व विकाश अधिकारी का तबादला हो जाने के बाद से ग्रामीण क्षेत्रो के विकाश कार्य रुके हुए थे । जिसके बाद जनप्रतिनिधियों ने पंचायत समिति के मुख्य द्वार पर ताला बंदी कर धरना प्रदर्शन किया था । जिसके बाद बहरोड विधायक दूसरे दिन पंचायत समिति पहुंचे औऱ पूरे मामले की जानकारी लेकर पूर्व मंत्री डॉ जसवंत सिंह व सरपंचों को दलाल कहा था । कि अब मेरी सरकार है मैं यहां का विधायक हूं अब में सभी दलालों के इलाज कर दूंगा । पूर्व मंत्री डॉ जसवंत सिंह को बलात्कारी कहा था । इसके बाद आज पूर्व मंत्री डॉ जसवंत सिंह ने प्रेस वार्ता कर ये सब बातें कहीं । byte_ dr jaswant singh _ purv shram mantriConclusion:पूर्व मंत्री डॉ जसवंत सिंह ने बीजेपी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेन्स कर बहरोड विधायक के खिलाफ जमकर बरसे । पूर्व मंत्री ने कहा बहरोड विधायक बलजीत यादव ने फेसबुक व्हाट्सप पर मेरे खिलाफ काफी टिप्पणी की है । मेरे और उसके संस्कारों में अंतर है । में निश्चित दावों के साथ कहता हूं वो संस्कार रहित इंसान है । उसमें संस्कार नाम की चीज नही है । उसके संस्कार में दो चीजें मिली है । तेज गालियां देना और तेज भोंकना । इससे ज्यादा सायद वो अपने जीवन मे सीख नही पायेगा । मेरे चरित्र पर वो कह रहे थे । वो हाईकोर्ट व लोवर कोर्ट से जो मुझे प्रमाण पत्र दिया । उससे बडे वो हो नही सकते है । जिसका मुझे प्रमाण देने की जरूरत नही है । लेकिन वो अपने चरित्र के बारे में प्रमाण लाये तो में समझूंगा की वो इंसान है । एक बार वो क्या जीत गए जैसे लगता है कि बंदर के हाथ मे उस्तरा लग गया हो ।
Last Updated : Sep 18, 2019, 11:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.