अलवर. जिले के थानागाजी के गोलाकाबास में आयोजित जन आक्रोश रैली में (Jan Aakrosh Rally in Alwar) सोमवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया पहुंचे. उन्होंने जन सभा में कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में प्रदेश कांग्रेस मुक्त हो जाएगा. प्रदेश की जनता परेशान हो चुकी है. बेरोजगार युवा कभी कांग्रेस को माफ नहीं करेगा.
पूनिया ने कहा कि प्रदेश में बलात्कार, भ्रष्टाचार, रिश्वत, लूट-डकैती, सरकारी कार्यालयों में (Satish Poonia Targets Gehlot Govt) दलाली, प्रदेश में जनता का सुख चैन छिनने वाली सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकना है. अब तक जो हुआ वो हुआ. 2023 के बाद किसी को कोई परेशानी नहीं होगी. मोदी के नाम व काम के साथ जनता की सेवा करेंगे. सतीश पूनिया ने कहा प्रदेश कांग्रेस मुक्त होगा. आने वाले चुनाव में कांग्रेस का पत्ता साफ होगा. इसके बाद फिर से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार नहीं बनेगी.
उन्होंने कहा कि प्रदेश में बेरोजगार परेशान है. बेरोजगारों को रोजगार नहीं मिल रहा है. पेट्रोल, बिजली, पानी जैसी जरूरत की चीजों के लिए लोग परेशान हो रहे हैं. पेट्रोल के दाम आसमान छू रहे हैं. लोगों को पीने के लिए पानी नहीं मिल रहा है. प्रदेश में बिजली सबसे महंगी है. इस दौरान पूर्व मंत्री हेमसिंह भड़ाना ने भी जमकर खरी-खोटी सुनाई. कार्यक्रम में पूर्व विधायक बनवारी सिंहल, रामहेत यादव, संजय नरूका, जिला मंत्री रीना शर्मा, मंडल अध्यक्ष महिला कृष्णा शर्मा, सहित जिला प्रदेश के भाजपा नेता मौजूद रहे.