भिवाड़ी (अलवर). जिले के भिवाड़ी में गुरुवार को डीएसटी की विशेष टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए राष्ट्रीय राजमार्गों पर हुई लूट में लंबे समय से फरार चल रहे सरगना जमालुद्दीन को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है.
चौपानकी थाना के थानाधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किया गया आरोपी जमालुद्दीन उर्फ जमलू जोकि राष्ट्रीय राजमार्ग पर लूट की वारदात को अंजाम देता था. गत दिनों शाहजहांपुर थाना क्षेत्र में 40 लाख रुपए की टायरों की लूट मामले में भी वांछित था. जिसको चोपानकी थाना पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए बड़ी सफलता पाई है.
पढ़ेंः बूंदीः ढोंगी बाबा सहित वीडियो वायरल करने वाले दो युवक गिरफ्तार
पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि 10 साल में देश के अलग-अलग हिस्सों में हुई राष्ट्रीय राजमार्गों पर लूट प्रकरणों में जमालुद्दीन मुख्य रूप से शामिल रहा. इन वारदातों को अंजाम देने का तरीका बेहद ही भावुकतापूर्ण और नायाब रहता था. आरोपी पहले लिफ्ट लेने के बहाने गाड़ी में सवार होता फिर चालक और परिचालक को अपनी बातों में उलझाकर उन्हें नशीली दवाओं को पिलाता था.
अजमेर में वारदात को अंजाम देने से पहले आरोपी गिरफ्तार
अजमेर के अलवर गेट थाना पुलिस ने वारदात को अंजाम देने से पहले ही एक आरोपी को देसी कट्टा और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है. जिसके बाद पुलिस की ओर से मामले में पकड़े गए आरोपी से पूछताछ की जा रही है.