ETV Bharat / state

जयपुर IG ने पहलू कांड मामले में ली जानकारी - गौतस्कर पहलू खान हत्याकांड

गौ तस्कर पहलू खान हत्याकांड मामले को लेकर जयपुर आईजी ने बहरोड़ थानाधिकारी सुगन सिंह राठौड़ को तलब करते पहलू केस की फाइल मंगवाई. उसके बाद नीमराणा एएसपी तेजपाल सिंह के साथ पहलू खान मामले की केस फाइल के जांच बिंदुओं और खामियों पर चर्चा की. साथ ही नीमराणा पुलिस थाने का निरीक्षण किया.

IG took information in pehlu kha case, आईजी ने पहलू कांड मामले में ली जानकारी
author img

By

Published : Aug 19, 2019, 10:33 AM IST

Updated : Aug 19, 2019, 10:56 AM IST

बहरोड़ (अलवर). गौ तस्कर पहलू खान हत्याकांड मामले को लेकर जयपुर आईजी ने नीमराणा एएसपी तेजपाल सिंह के साथ पहलू खान मामले की केस फाइल के जांच बिंदुओं और खामियों पर चर्चा की. साथ ही नीमराणा पुलिस थाने का निरीक्षण किया. वहीं केस की सम्पूर्ण समीक्षा करने निर्देश दिए.

आईजी ने पहलू कांड मामले में ली जानकारी

यह भी पढ़ेंः देवता तुल्य होते है सीमा पर शहीद होने वाले जवान : बाजौर

आईजी ने कहा कि उन्होंने सरकार के निर्देश पर पहलू खान मामले में अलवर के कोर्ट से आरोपियों के बरी होने के बाद पुलिस जांच पर उठे सवालों के सम्बंध में नीमराणा एएसपी और बहरोड़ थानाधिकारी से मामले मे विस्तृत चर्चा की. इस दौरान आईजी ने नीमराणा थाने का निरीक्षण भी किया. वहीं क्राइम को लेकर स्थानीय पुलिस अधिकारियों के साथ की बैठक करते क्षेत्र में बढ़ते अपराधों की रोकथाम के निर्देश दिए.

बहरोड़ (अलवर). गौ तस्कर पहलू खान हत्याकांड मामले को लेकर जयपुर आईजी ने नीमराणा एएसपी तेजपाल सिंह के साथ पहलू खान मामले की केस फाइल के जांच बिंदुओं और खामियों पर चर्चा की. साथ ही नीमराणा पुलिस थाने का निरीक्षण किया. वहीं केस की सम्पूर्ण समीक्षा करने निर्देश दिए.

आईजी ने पहलू कांड मामले में ली जानकारी

यह भी पढ़ेंः देवता तुल्य होते है सीमा पर शहीद होने वाले जवान : बाजौर

आईजी ने कहा कि उन्होंने सरकार के निर्देश पर पहलू खान मामले में अलवर के कोर्ट से आरोपियों के बरी होने के बाद पुलिस जांच पर उठे सवालों के सम्बंध में नीमराणा एएसपी और बहरोड़ थानाधिकारी से मामले मे विस्तृत चर्चा की. इस दौरान आईजी ने नीमराणा थाने का निरीक्षण भी किया. वहीं क्राइम को लेकर स्थानीय पुलिस अधिकारियों के साथ की बैठक करते क्षेत्र में बढ़ते अपराधों की रोकथाम के निर्देश दिए.

Intro:जयपुर रेंज आईजी एस सेंगाथिर देर शाम को नीमराणा थाना पँहुचे । भिवाड़ी मामले से जयपुर जाते आईजी ने नीमराणा पुलिस थाने का निरीक्षण किया । और गोतस्कर पहलू खां हत्याकांड मामले को लेकर यंहा बहरोड़ थानाधिकारी सुगन सिंह राठौड़ को तलब करते पहलू केस की फाइल मंगवा कर थाने पर मौजूद नीमराणा एएसपी डॉ तेजपाल सिंह के साथ पहलू मामले की केस फाइल के जांच बिंदुंओ व खामियों पर चर्चा की ।Body:बहरोड- एंकर-जयपुर रेंज आईजी एस सेंगाथिर देर शाम को नीमराणा थाना पँहुचे । भिवाड़ी मामले से जयपुर जाते आईजी ने नीमराणा पुलिस थाने का निरीक्षण किया । और गोतस्कर पहलू खां हत्याकांड मामले को लेकर यंहा बहरोड़ थानाधिकारी सुगन सिंह राठौड़ को तलब करते पहलू केस की फाइल मंगवा कर थाने पर मौजूद नीमराणा एएसपी डॉ तेजपाल सिंह के साथ पहलू मामले की केस फाइल के जांच बिंदुंओ व खामियों पर चर्चा की । केस की सम्पूर्ण समीक्षा करने निर्देश दिए। आईजी ने कहा कि उन्होंने सरकार के निर्देश पर वे यंहा पहलू खां मामले में अलवर के कोर्ट से आरोपियों के बरी होने के बाद पुलिस जांच पर उठे सवालो के सम्बंध में नीमराणा एएसपी एंव बहरोड़ थानाधिकारी से मामले मे विस्तृत चर्चा की। इस दौरान आईजी ने नीमराणा थाने का निरीक्षण भी किया और क्राइम को लेकर स्थानीय पुलिस अधिकारियों के साथ की बैठक करते क्षेत्र में बढते अपराधों की रोकथाम व पेंडेंसी रोकने को कहा । निरीक्षण के बाद जयपुर के लिए रवाना हो गए । byte_ s sengaarhir _ I g jaipur rengConclusion:जयपुर रेंज आईजी एस सेंगाथिर देर शाम को नीमराणा थाना पँहुचे । भिवाड़ी मामले से जयपुर जाते आईजी ने नीमराणा पुलिस थाने का निरीक्षण किया । और गोतस्कर पहलू खां हत्याकांड मामले को लेकर यंहा बहरोड़ थानाधिकारी सुगन सिंह राठौड़ को तलब करते पहलू केस की फाइल मंगवा कर थाने पर मौजूद नीमराणा एएसपी डॉ तेजपाल सिंह के साथ पहलू मामले की केस फाइल के जांच बिंदुंओ व खामियों पर चर्चा की ।
Last Updated : Aug 19, 2019, 10:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.