किशनगढ़बास (अलवर). क्षेत्र के ग्राम कौशलपुर में एक युवक ने गृह कलेश के कारण फांसी का फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली. जानकारी के अनुसार युवक शराब के नशे का आदी था.
वहीं यवक का विवाह 8 साल पूर्व हुआ था और उसका एक बेटा ओर एक बेटी है. जानकारी के अनुसार परिवार के सभी सदस्य गांव के एक शादी समारोह में शामिल होने गए हुए थे. जिसके बाद युवक प्रशांत यादव ने घर पर अकेले होने पर पंखे पर फन्दा लगाकर आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली.
पढ़ेंः बूंदी हादसा : बारातियों से भरी बस नदी में गिरी, 24 लोगों की मौत की पुष्टि
परिवार के लोग जब समारोह से लौटे तो उन्होंने युवक को फंदे से लटका हुआ देखा. ऐसे में परिवार के लोग उसे आनन-फानन में किशनगढ़बास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद लेकर आए. जिन्हें चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. एएसआई ज्ञान चंद ने बताया कि 26 साल के युवक ने फन्दा लगाकर आत्महत्या कर ली. जिस का नाम प्रशांत यादव है, जो क्षेत्र के ग्राम कौशलपुर का निवासी है.