अलवर. जिले के उद्योग नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बख्तल की चौकी गुर्जर कॉलोनी के पास रविवार सुबह शव मिलने से सनसनी फैल गई थी. जिसके बाद शव की शिनाख्ती के प्रयास किए गए लेकिन शिनाख्त नहीं पाई थी. लेकिन सोमवार को शव की शिनाख्त नवीन पुत्र पप्पी उम्र करीब 33 साल निवासी बोल खेड़ा भरतपुर के रूप में हुई. शिनाख्त होने के बाद परिजनों को सूचना दी गई. सूचना के बाद परिजन अलवर के राजीव गांधी सामान चिकित्सालय पहुंचे जहां शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया.
उद्योग नगर थाने के सहायक उप निरीक्षक जगदीश प्रसाद ने बताया रविवार को बख्तल की चौकी के पास गुर्जर कॉलोनी के पास एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ मिला था. जिसके बाद उद्योग नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. शव की शिनाख्ती के प्रयास किए गए थे लेकिन शव की शिनाख्त नहीं होने पर पुलिस ने शव को अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा दिया था.
पढ़ें- अलवर में शराब के नशे में युवक ने किया सुसाइड
सोमवार को शव की शिनाख्त नवीन पुत्र पप्पी उम्र करीब 33 साल निवासी बोल खेड़ा भरतपुर के रूप में हुई है. मृतक नवीन करीब एक साल से बख्तल की चौकी के पास गुर्जर कॉलोनी में रह रहा था और उद्योग नगर के एक प्राइवेट फैक्ट्री में काम करता था. वह शराब पीने का आदी हो गया था. जिसकी अज्ञात कारणों के चलते मौत हो गई. पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया और मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने कहा कि परिजनों की ओर से जेसीबी रिपोर्ट देने के बाद कार्रवाई की जाएगी.