भिवाड़ी. कहरानी औद्योगिक एरिया में निर्माणाधीन रेलवे लाइन के पास गहरी खाई में घनी झाड़ियों के बीच सोमवार को एक व्यक्ति की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. स्थानीय पार्षद मोहन ने पुलिस को सूचना दी.
सूचना मिलते ही यूआईटी फेज थर्ड थानाधिकारी कुशाल सिंह, डीएसपी हरिराम कुमावत व एएसपी विपिन शर्मा मोके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर भिवाड़ी के उपजिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. डीएसपी हरिराम कुमावत ने बताया कि मृतक आदित्य शर्मा रेवाड़ी का है. वह धारूहेड़ा में टैक्सी चलाने का काम करता था. वह 2 दिन से गायब था. परिजनों ने धारूहेड़ा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी. धारूहेड़ा पुलिस को इत्तला कर शव हरियाणा पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया. साथ ही परिजनों को भी इसकी सूचना दे दी गई.
पढ़ें: सिरफिरे आशिक की सनक: युवती ने मिलने से किया इनकार तो बाइक फूंक कर हुआ फरार
गौरतलब है कि 2 दिन पूर्व अज्ञात चार व्यक्ति मृतक की टैक्सी को धारूहेड़ा से किशनगढ़ के लिए किराए पर लेकर गए थे. उसी दिन से यह व्यक्ति लापता था. अज्ञात चार व्यक्तियों ने धारदार चाकू से उसका गला काटकर हत्या कर दी और शव को भिवाड़ी के कहरानी औद्योगिक एरिया में पटक (Missing taxi driver dead body found in Bhiwadi) दिया.
पुलिस ने मौके से हत्या करने के लिए काम में लिए गए दो धारदार चाकू भी बरामद किए हैं. परिजनों ने बताया कि मृतक आदित्य शादीशुदा है और उसके दो बच्चे हैं. बेटा सनी 13 वर्ष का है और बेटी गुड़िया 17 वर्ष की है.