अलवर. अलवर के मालाखेड़ा थाना क्षेत्र बुर्जा के समीप कमल होटल के पास बाइक सवार युवक को रोडवेज बस ने टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में युवक की मौके पर ही मौत हो गई. इस मामले की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और शव को जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां उसके शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया. परिजनों की मौजूदगी में पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.
मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक नितिन शर्मा, श्रीराम नगर कॉलोनी कटी घाटी का रहने वाला था. वो लंबे समय से जयपुर में रहकर कंपटीशन की तैयारी कर रहा था. झालाटाला निवासी अपने दोस्त की शादी समारोह में शामिल होने के लिए रविवार को गया था व सोमवार सुबह वापस लौट रहा था. बुर्जा के समीप बाइक को रोडवेज बस ने टक्कर मार दी. इसमें नितिन की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए. मामले की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया व मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया.
पढ़ेंः ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार की मौत, ग्रामीणों ने शव सड़क पर रख किया प्रदर्शन
परिजनों ने बताया कि मृतक जयपुर में कंपटीशन की तैयारी कर रहा था. दोस्त की शादी के लिए वो अलवर आया था. अलवर से एक दोस्त के साथ वो बाइक से शादी में शामिल होने के लिए गया. सोमवार सुबह शादी समारोह से वापस घर लौट रहा था. इसी दौरान रोडवेज बस ने उसे टक्कर मार दी. हादसा इतना दर्दनाक था नितिन की मौके पर ही मौत हो गई. नितिन अविवाहित था. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं नितिन के दोस्त के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.