अलवर. पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि कर्नाटक व गोवा में जो कुछ गत दिनों हुआ है, उससे पूरे विश्व में देश की किरकिरी हो रही है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से लोभ, लालच देकर जनता द्वारा चुनी गई सरकार को गिराने के प्रयास किए जा रहे हैं, वो सब जनता के सामने हैं.
कांग्रेस के एक कार्यक्रम में बोलते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार करोड़ों रुपए खर्च करके जनता द्वारा चुनी हुई सरकार को गिराने का काम कर रही है. विधायकों को सीबीआई व ईडी की धमकी दी जा रही है. उन्हें डराया जा रहा है.
केंद्र सरकार लोकतंत्र को समाप्त करने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि कर्नाटक व गोवा में भाजपा ने जिन लोगों को डराया था, वो कांग्रेस में वापस आ चुके हैं, लेकिन उन्हें डराया जा रहा है. यह लोकतंत्र के लिए खतरा है.
योद्धा होते हैं राजस्थान के लोग
पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि राजस्थान, मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकारों को कोई खतरा नहीं है. उन्होंने कहा कि राजस्थान के लोग इतने कमजोर नहीं है. राजस्थान के लोग योद्धा होते हैं व किसी के लोग लालच में जल्दी से नहीं आते हैं.